Jabalpur News: आपका बच्चा किस विषय में तेज और किसमें कमजोर है..बताएंगे शिक्षक

आपका बच्चा किस विषय में तेज और किसमें कमजोर है..बताएंगे शिक्षक
हर स्कूल में होगा सृजन कार्यक्रम, छात्र-छात्राओं के साथ पालकों काे भी पुरस्कृत करने की योजना

Jabalpur News: कौन सा बच्चा किस विषय में तेज है और किस विषय में कमजोर है। पढ़ाई के अलावा खेल तथा अन्य गतिविधियों में उसका रुझान कैसा है। परीक्षा कॉपियों में उसने किस प्रकार प्रश्नों को हल किया और उसे आगे किस प्रकार की तैयारी की जरूरत है। स्कूल के आधे कार्यकाल में बच्चों ने कैसा प्रदर्शन किया। इन सभी की जानकारी आने वाले दिनों में स्कूली बच्चों के परिजनों को दी जाएगी।

10 दिसम्बर से 13 दिसम्बर के बीच सभी स्कूलों में एक दिवसीय सृजन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सभी स्कूलों में कक्षा 9वीं से 12वीं की अर्धवार्षिक परीक्षाएं पूर्ण हो चुकी हैं। इन परीक्षाओं के परीक्षाफल विमर्श पोर्टल पर अपलोड कराए जा रहे हैं। कक्षा 3री से 8वीं तक की अर्धवार्षिक परीक्षाएं भी 24 नवम्बर से प्रारंभ हो गई हैं और 29 नवम्बर तक पूर्ण हो जाएंगी।

उक्त परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम के आधार पर यह आवश्यक है कि पालकगण अपने बच्चों की शैक्षणिक स्थिति से अवगत हों और उत्तर पुस्तिकाओं का अवलोकन करें, साथ ही विद्यालय में चल रहे निर्माण कार्य, अकादमिक एवं अन्य गतिविधियों से परिचित हों। जिससे वे अपने बच्चों के शैक्षणिक विकास में आवश्यक सहयोग एवं मॉनिटरिंग कर सकें।

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर मिलेगा सम्मान

सर्वाधिक उपस्थिति वाले, परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले एवं उल्लेखनीय सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों एवं उनके पालकों को इस अवसर पर पुरस्कृत एवं प्रशंसित किया जा सकता है। आयोजन के दिन कक्षा 3री से 12वीं तक के विद्यार्थियों की अर्धवार्षिक परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का अवलोकन एवं उनके परीक्षा परिणाम से पालकों को अवगत कराया जाएगा।

गलती करने वालों की होगी शिकायत

अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों की तारीफ होगी, तो वहीं गलती करने वालों की शिकायत भी की जाएगी। कमजोर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों, अनियमित उपस्थिति वाले विद्यार्थियों के पालकों से टीचर, वार्डन, प्राचार्य और उप प्राचार्य स्वयं चर्चा करेंगे और आगामी रेमेडियल कक्षाओं में इन विद्यार्थियों को शत-प्रतिशत उपस्थिति रखने हेतु प्रेरित करेंगे।

Created On :   27 Nov 2025 5:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story