- Home
 - /
 - राज्य
 - /
 - महाराष्ट्र
 - /
 - लातूर
 - /
 - 11 किलो गांजे के साथ 3 गिरफ्तार, बस...
 
Latur News: 11 किलो गांजे के साथ 3 गिरफ्तार, बस स्टैंड क्षेत्र में पुलिस की कार्रवाई

- 11 किलो गांजा जब्त
 - बस स्टैंड क्षेत्र में पुलिस की कार्रवाई
 
Latur News. बस स्टैंड के बगल में चोरी-छिपे गांजा बेचने वाले आरोपी सहित दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 2 लाख, 34 हजार रुपए का 11 किला गांजा जब्त किया। स्थानीय अपराध शाखा ने कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार स्थानीय अपराध शाखा की टीम को सूचना मिली कि रेनापुर नाका के पास बस स्टेशन क्रमांक 2 के क्षेत्र में दो महिलाएं और एक पुरुष ऑटो में बैठे कर अवैध रूप से गांजा बेच रहे हैं।
सूचना की पुष्टि करने के बाद मंगलवार शाम स्थानीय अपराध शाखा ने मौके पर छापा मारकर ऑटो में बैठे गोपाल बालाजी दावखरे, मयूरी शंकर वाघमारे, राधा अश्रुबा गायकवाड़ उर्म 60 साल को गिरफ्तार किया। उनके पास से 2 लाख, 34 हजार रुपए के 11 किलो, 700 ग्राम गांज, आटो, 2 मोबाइल सहित कुल 4 लाख, 45 हजार रुपए का माल जब्त किया। इस बारे में शिवाजीनगर पुलिस थान में दो महिला और पुरुष आरोपियों के खिलाफ अधिनियम 1985 के तहत मामला दर्ज किया गया।
कार्रवाई पुलिस निरीक्षक संजीवन मिरकले, पुलिस उपनिरीक्षक राजाभाऊ घाडगे, पुलिस अमलदार साहबराव हेके, रियाज सौदागर, मनोज खोसे, जमीर शेख, नितिन कठारे, राहुल कांबले, संजय कांबले, मोहन सुरवसे, अर्जुन राजपूत, राजेश कांचे, सचिन धारेकर, बंडू नीतुरे, संतोष देवड़े, कुंभार, अंजलि गायकवाड़ ने की।
Created On :   11 Jun 2025 7:09 PM IST














