- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मर्चेंट नेवी में नौकरी का लालच देकर...
धोखाधड़ी: मर्चेंट नेवी में नौकरी का लालच देकर 18 युवकों ने की ठगी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। साकीनाका इलाके में विदेश में मर्चेंट नेवी में नौकरी दिलाने के नाम पर 11 बेरोजगार युवकों से 17 लाख 76 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. इस मामले में साकीनाका पुलिस ने मुख्य आरोपी सुरेश कुमार चौधरी समेत कैप्टन सुमित कुमार, अविरल कुमार मिश्रा, विक्रम, सूरज उर्फ आयुष, सुरेश, महिम उर्फ सानिया मोहम्मद शफी शरीफ और तीन अन्य अज्ञात लोगों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया है. आईटीएफ सॉल्यूशंस नामक कंपनी का कार्यालय अंधेरी के जरीमरी, शिवाजी नगर इलाके में स्थित है। कंपनी ने सोशल मीडिया पर मर्चेंट नेवी में नौकरी के अवसर का विज्ञापन दिया था। इस विज्ञापन को देखने के बाद उत्तर प्रदेश के रहने वाले 23 साल के मोहम्मद अयान मोहम्मद तस्लीम अंसारी नाम के शख्स ने वहां नौकरी के लिए आवेदन किया। लाखों रुपया देने के बाद भी जब मो अयान को नौकरी नहीं मिली तो उसने मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी दी। साकीनाका पुलिस को अब तक 11 बेरोजगार लड़के शिकायत दे चुके है। लगभग 18 लाख ठगने वाले इन जालसाजों को पुलिस ढूंढ रही है।
Created On :   14 Oct 2023 2:05 PM GMT