- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- 30 नए डी फार्मेसी और 9 बी फार्मेसी...
30 नए डी फार्मेसी और 9 बी फार्मेसी कॉलेजों को मंजूरी, नागपुर में सबसे ज्यादा कॉलेज
- कोरोना संक्रमण के बाद बढ़ी फार्मेसी कॉलेजों की मांग
- राज्य में अब डी फार्मेसी के 522 और बी फार्मेसी के 405 कॉलेज
- दाखिले के लिए डी फार्मेसी की 31 हजार 590 और बी फार्मेसी की 32 हजार 350 सीटें उपलब्ध
डिजिटल डेस्क, मुंबई, दुष्यंत मिश्र। शैक्षणिक सत्र 2023-24 से राज्य में 30 नए डिप्लोमा इन फार्मेसी (डी फार्मेसी) और 9 बैचलर ऑफ फार्मेसी (बी फार्मेसी) कॉलेजों को मंजूरी दी गई है। डी फार्मेसी कॉलेजों में इस साल 2,160 जबकि बी फार्मेसी कॉलेजों में 540 अतिरिक्त सीटें दाखिले के लिए उपलब्ध होंगी। तकनीकी शिक्षा के निदेशक डॉ. विनोद मोहितकर ने बताया कि नई दिल्ली स्थित फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया की मंजूरी के आधार पर राज्य सरकार ने इन कॉलेजों को मान्यता दी है। राज्य में अब डी फार्मेसी के कॉलेजों की संख्या बढ़ कर 522 जबकि बी फार्मेसी कॉलेजों की संख्या बढ़ कर 405 हो गई है। राज्य में अब दाखिले के लिए डी फार्मेसी की 31 हजार 590 जबकि बी फार्मेसी की 32 हजार 350 सीटें उपलब्ध हैं। जिन कॉलेजों को मंजूरी दी गई है, उनमें ज्यादातर हमेशा के लिए बिना अनुदानित कॉलेज हैं।
सीईटी के आधार पर दाखिला
सीईटी सेल की ओर से ली गई परीक्षा के आधार पर ही इन कॉलेजों में इस साल से दाखिलें होंगे। कोरोना संक्रमण के दौरान दवाओं की भारी मांग थी। मेडिकल स्टोर खुले रखने की इजाजत थी। माना जा रहा कि फार्मेसी क्षेत्र में बड़ी संख्या में रोजगार अवसर बन सकते हैं। विदेश में भी फार्मेसी की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए रोजगार के अच्छे मौके हैं। इसीलिए फार्मेसी कॉलेजों की मांग बढ़ी है।
फार्मेसी की 2,700 नई सीटें
सत्र 2022-23 सत्र 2023-24
कॉलेज प्रवेश क्षमता कॉलेज प्रवेश क्षमता
डी फार्मेसी 492 29,430 522 31,590
बी फार्मेसी 396 31,810 540 32,350
नागपुर में सबसे ज्यादा डी फार्मेसी कॉलेज
राज्य सरकार ने 30 जून को 22 नए डी फार्मेसी कॉलेजों को मंजूरी दी है। सबसे ज्यादा नए कॉलेज नागपुर और नाशिक विभाग में खुलेंगे। 22 में से 8 डी फार्मेसी कॉलेज नाशिक जबकि 7 नागपुर विभाग में खुलेंगे। मुंबई विभाग के ठाणे, पालघर और सिंधुदुर्ग में भी नए डी फार्मेसी कॉलेज को मंजूरी दी गई है। अमरावती विभाग में दो जबकि पुणे, औरंगाबाद विभाग में एक-एक डी फार्मेसी कॉलेज को मंजूरी दी गई है।
Created On :   4 July 2023 9:01 PM IST