- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- पशुओं के इलाज के लिए राज्य में शुरू...
पशुओं के इलाज के लिए राज्य में शुरू होगा 80 वैन
- ग्रामीण और आदिवासी इलाकों में पशुओं की जांच
- इलाज के लिए राज्य में शुरू होगा 80 वैन
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के ग्रामीण और आदिवासी इलाकों में पशुओं की जांच के लिए 80 चलता-फिरता पशुचिकित्सा वैन कार्यान्वित होगा। सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर और राज्य के पशुसंवर्धन तथा दुग्धविकास मंत्री राधाकृष्ण विखे- पाटील के हाथों सांकेतिक रूप में पांच पशुचिकित्सा दस्ता का शुभारंभ किया है। इस मौके पर विखे पाटील ने कहा कि चलता-फिरता पशुचिकित्सा वैन जीपीएस लगा हुआ है। सरकार ने राज्य के डेढ़ करोड़ पशुओं को इलाज की व्यवस्था के लिए यह कदम उठाया है। एक वैन खरीदने में लगभग 14 लाख 35 हजार खर्च होते हैं। राज्य में 80 पशुचिकित्सा वैन शुरु होगा। विखे- पाटील ने बताया कि किसानों के द्वार पर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए 1962 टोल फ्री क्रमांक शुरु किया गया है। किसान कॉल सेंटर के नंबर पर फोन करके इस सेवा का लाभ ले सकेंगे।
Created On :   4 July 2023 5:56 PM IST