हैरान करनेवाला खुलासा: वर्ली हिट एंड रन केस, आरोपी मिहिर शाह की फोरेंसिक रिपोर्ट निगेटिव

वर्ली हिट एंड रन केस, आरोपी मिहिर शाह की फोरेंसिक रिपोर्ट निगेटिव
  • पूछताछ में कबूला था शराब पीने की बात
  • बीएमडब्ल्यू कार ने 7 जुलाई को स्कूटर को मारी थी टक्कर
  • हादसे में घायल कावेरी नखवा की हो चुकी है मौत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। वर्ली बीएमडब्ल्यू हिट एंड रन मामले में चौंकानेवाला खुलासा हुआ है। आरोपी मिहिर शाह की फोरेंसिक रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसका मतलब है कि आरोपी के रक्त नमूने में शराब के सेवन की पुष्टि नहीं हुई है। दुर्घटना के 72 घंटे बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। हालांकि पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया था कि उसने शराब पी थी।

जानकारों का कहना है कि देरी से गिरफ्तारी की वजह से उसके ब्लड सैंपल में शराब की पुष्टि नहीं हुई। आरोपी मिहिर शिवसेना (शिंदे) के उपनेता राजेश शाह का बेटा है। वर्ली के एनी बेसेंट रोड पर 7 जुलाई को सुबह साढ़े पांच बजे के आसपास बीएमडब्ल्यू कार ने स्कूटर सवार नखवा दंपती को पीछे से टक्कर मारी थी। दुर्घटना के समय कथित तौर पर मिहिर कार चला रहा था। हादसे में गंभीर रूप से घायल कावेरी नखवा (45 वर्ष) की मौत हो गई। उनके पति प्रदीप नखवा भी घायल हुए थे, जो उपचार से ठीक हो चुके हैं। चूंकि फोरेंसिक रिपोर्ट में शराब की पुष्टि नहीं हुई है। इसलिए परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर पुलिस को यह मामला अदालत में पेश करना होगा।

पालघर: ढाई साल के बेटे की हत्या कर मां ने की खुदकुशी : पालघर जिले की जव्हार तहसील के गदरवाड़ी गांव में शनिवार को कथित तौर पर ढाई साल के बेटे की हत्या कर मां ने खुदकुशी कर ली। जव्हार पुलिस ने बताया कि आत्महत्या से पहले लक्ष्मी भामरे (23) नामक महिला ने अपने बेटे की गला घोंट कर हत्या कर दी। यह घटना शनिवार दोपहर बाद तीन बजे के आसपास हुई। उस समय महिला का पति और ससुर खेत में काम करने गए थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि लक्ष्मी भामरे ने यह कदम क्यों उठाया। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। जव्हार आदिवासी बहुल क्षेत्र है।

Created On :   10 Aug 2024 8:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story