- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- अनिल अंबानी की कंपनी से वापस लिए...
अनिल अंबानी की कंपनी से वापस लिए जाएंगे हवाई अड्डे
- उपमुख्यमंत्री फडणवीस का विधानसभा में आश्वासन
- सरकार पैसे भरकर करेगी हवाई अड्डों का विकास
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अनिल अंबानी की रिलायंस कंपनी को रखरखाव के लिए दिए गए हवाई अड्डे सरकार वापस लेगी और सरकार इन्हें जल्द विकसित करने के लिए अपनी ओर से पैसे चुकाने पर भी विचार कर रही है। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य के हवाई अड्डों को लेकर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान यह बात कही। उन्होंने बताया कि साल 2008-09 में अनिल अंबानी की रिलायंस कंपनी को राज्य के कई हवाई अड्डों को 30 साल के लिए कई एयरपोर्ट लीज पर दिए थे लेकिन कंपनी अब हवाई अड्डों का रखरखाव नहीं कर रही है। साथ ही बकाया भी नहीं चुका रही है। लातूर, नांदेड, यवतमाल जैसे हवाई अड्डों का काम इसी के चलते ठप है। फडणवीस ने कहा कि इस मामले में एडवोकेट जनरल की सलाह ली जाएगी कि क्या बकाया होने के चलते हम इकतरफा कार्रवाई करते हुए हवाई अड्डे वापस ले सकते हैं। रिलायंस से बकाया वसूली की शर्त पर राज्य सरकार बकाया चुकाने पर भी विचार कर रही है जिससे जो एयरपोर्ट बंद हो गए हैं उन्हें फिर शुरू किया जा सके। फडणवीस ने कहा कि जल्द इस मामले का हल निकालने की कोशिश की जाएगी। नांदेड हवाई अड्डा नाइट लैंडिंग की सुविधा के साथ जल्द से जल्द शुरू करने की कोशिश की जाएगी।
अगले साल शुरू होगा नई मुंबई हवाई अड्डा
फडणवीस ने आश्वासन दिया कि अगले साल नई मुंबई हवाई अड्डा शुरू हो जाएगा जिसके बाद मुंबई हवाई अड्डे का भार कम हो जाएगा। फडणवीस ने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री के साथ जाकर नई मुंबई हवाई अड्डे का जायजा लिया है। यह अगले साल शुरू हो जाएगा। रनवे तैयार है। बरसात के बाद उसका ऊपरी हिस्सा बनाया जाएगा। टर्मिनल की इमारत का काम भी तेजी से चल रहा है। कंपनी अगले साल के अंत तक काम पूरा होने की बात कर रही है लेकिन हमने आग्रह किया है कि इसे अगले साल अगस्त तक शुरू कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि मुंबई हवाई अड्डे पर घरेलू उड़ानों के लिए एक ही रनवे है और इस पर देश में सबसे ज्यादा लैंडिंग और टेक ऑफ होता है। यहां से रोजाना 700 से ज्यादा लैंडिंग और टेक ऑफ होते हैं।
हवाई अड्डों के लिए नोडल एजेंसी
राज्य के हवाई अड्डों के लिए सरकार जल्द ही नोडल एजेंसी बनाएगी और तीन महीने में एक नीति तैयार कर ली जाएगी। मुख्यमंत्री के साथ इस मामले में जल्द ही उच्च स्तरीय बैठक की जाएगी। सदस्यों के सवालों के जवाब उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि अकोला, संभाजीनगर, कराड हवाई अड्डों को लेकर कुछ समस्याएं हैं जिन्हें दूर करने की कोशिश की जा रही है। पश्चिम महाराष्ट्र से कनेक्टिविटी के लिए कराड हवाई अड्डा बेहद जरूरी है। पिछली बाढ़ के दौरान वहां कनेक्टिविटी की समस्या हो गई थी क्योंकि कोल्हापुर में विमान नहीं उतर पा रही है।
शिर्डी में सामान्य नाइट लैंडिंग जल्द
शिर्डी हवाई अड्डे पर नाइट लैंडिंग की सुविधा है लेकिन कुछ मंजूरियां बाकी हैं जिसके चलते हर बार विमान उतारने से पहले मंजूरी लेनी पड़ती है। इसके लिए जरूरी मंजूरी जल्द ही मिल जाएगी। इसके अलावा यहां की टर्मिनल बिल्डिंग के लिए 650 करोड़ रुपए का टेंडर निकाला गया है। यहां अत्याधुनिक टर्मिनल बनाया जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय दर्जे के टर्मिनल का काम बारिश के बाद शुरू हो जाएगा।
हर तालुका में हेलीपैड
राज्य सरकार राज्य के हर तालुका में हेलीपैड बनाएगी इसके लिए एक समिति बनाई गई है। समिति हेलीपैड के लिए जगह खोजेगी। समिति को हर तालुका में जाकर कलेक्टर और तहसीलदार द्वारा चुनी गई जगह को देखकर यह तय करना है कि क्या वह तकनीकी रूप से सही है।
रिलायंस पर करीब 142 करोड़ का बकाया
रिलायंस एयरपोर्ट डेवलपर्स लिमिडेट कंपनी के पास फिलहाल पांच हवाई अड्डों की जिम्मेदारी है। नांदेड, लातूर यवतमाल, बारामती और उस्मानाबाद हवाई अड्डों के विकास और रखरखाव का काम अनिल अंबानी की कंपनी को दिया गया है। कंपनी ने पांच हवाई अड्डों के लिए सबसे ज्यादा 63 करोड़ रुपए की बोली लगाई थी। कंपनी को अब तक महाराष्ट्र एयरपोर्ट डेवलपमेंट कोर्पोरेशन को 204 करोड़ 99 लाख रुपए चुकाने हैं। पहले से जमा 63 करोड़ रुपए निकाल दे तो भी कंपनी पर 141 करोड़ 99 लाख रुपए का बकाया है।
Created On :   21 July 2023 8:37 PM IST