Mumbai News: विधायक संजय गायकवाड ने स्टांप पेपर पर लिखकर इम्तियाज जलील को दी सीधी चुनौती

विधायक संजय गायकवाड ने स्टांप पेपर पर लिखकर इम्तियाज जलील को दी सीधी चुनौती
  • बोले - जगह, समय और दिन तय करें मुकाबले के लिए आऊंगा
  • राजनीतिक बयानबाजी का दौर

Mumbai News महाराष्ट्र में शिवसेना (शिंदे) विधायक संजय गायकवाड ने एमआईएम के पूर्व सांसद इम्तियाज जलील के बीच जुबानी जंग ने अब अखाड़े का रूप ले लिया है। गायकवाड़ ने जलील को सीधा मुकाबला लड़ने की चुनौती दी है। गायकवाड़ ने जलील को 500 रुपये के स्टांप पेपर पर लिखकर ललकारते हुए कहा कि जलील खुद लड़ने की जगह, समय और दिन तय करें। गायकवाड़ के इस कदम की राज्य भर में चर्चा हो रही है। दरअसल जलील ने गायकवाड़ पर कैंटीन कर्मचारी को पीटने पर निशाना साधते हुए कहा था कि अगर वह कैंटीन कर्मचारी की जगह होते तो गायकवाड़ की धुलाई कर देते।

कैसे शुरू हुआ विवाद? : दरअसल बुलढाणा में एक सभा के दौरान इम्तियाज जलील ने गायकवाड़ के थप्पड़ कांड पर निशाना साधते हुए कहा था कि जिस तरह से गायकवाड़ ने कैंटीन कर्मचारी की पिटाई की थी, अगर मैं उस कर्मचारी की जगह होता, तो गायकवाड़ की धुलाई कर देता। जलील के बयान पर पलटवार करते हुए गायकवाड ने जलील को पीटने की धमकी दी थी। जवाब में जलील ने भी गायकवाड़ को खुली चुनौती दी और कहा कि गायकवाड़ बताएं कि उन्हें कहां लड़ना है। इस पर गायकवाड़ ने 500 रुपये के स्टांप पेपर पर एक पत्र लिखकर जलील को औपचारिक रूप से लड़ाई की चुनौती दी है।

गायकवाड़ ने पत्र में लिखा है कि जलील और मैं आपस में लड़ेंगे। इस लड़ाई में हथियार या फिर पत्थर का उपयोग नहीं होगा। इसके साथ भी हमारी लड़ाई में कोई तीसरा व्यक्ति भी हस्तक्षेप नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि इस मुकाबले में होने वाली किसी भी अच्छी या बुरी घटना की जिम्मेदारी हम दोनों की होगी। जलील को इस लड़ाई की तारीख, समयऔर स्थान तय करके मुझे बताना होगा। गायकवाड़ द्वारा 500 रुपए के स्टांप पेपर पर लिखकर जलील को चुनौती देने के मामले ने महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है।

Created On :   24 July 2025 8:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story