बीडीडी चाल के अनिवासी झोपड़ी धारकों को बड़ी राहत

बीडीडी चाल के अनिवासी झोपड़ी धारकों को बड़ी राहत
  • अनिवासी झोपड़ी धारकों को बड़ी राहत
  • बीडीडी चाल के अनिवासी झोपड़ी धारकों को राहत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मंत्रिमंडल की बैठक में मुंबई बीडीडी चाल पुनर्विकास परियोजना के परिसर में अनिवासी झोपड़ी धारकों और स्टॉल धारकों (कमर्शियल) की पात्रता निर्धारित करने के लिए मंजूरी दी गई। इस फैसले के तहत मुंबई के वर्ली, नायगांव, एन एम जोशी मार्ग और शिवडी में कुल 207 चाल हैं। सरकार इस परियोजना के 15 हजार 584 किराएदारों का पुनर्विकास करेगी। झोपड़ी धारकों की पात्रता 1 जनवरी 2000 से तय की जाएगी। इसके लिए झोपड़ी धारकों और स्टॉल धारकों के लिए मुंबई मनपा द्वारा जारी की गई जुर्माना रसीद, सर्वे रिपोर्ट और स्टॉल धारकों को दिए गए नोटिस को पेश करने के बाद पात्रता का फैसला हो सकेगा।

Created On :   28 Jun 2023 9:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story