वर्सोवा-बांद्रा कोस्टल रोड का नाम स्वातंत्र्यवीर सावरकर रखने को मंजूरी

वर्सोवा-बांद्रा कोस्टल रोड का नाम स्वातंत्र्यवीर सावरकर रखने को मंजूरी
  • सावरकर पर वर्सोवा-बांद्रा कोस्टल रोड का नाम
  • कोस्टल रोड का नाम स्वातंत्र्यवीर सावरकर रखने को मंजूरी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में वर्सोवा-बांद्रा कोस्टल रोड का नाम स्वातंत्र्यवीर सावरकर के नाम पर रखने को मंजूरी दी गई। बैठक के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि 9.6 किलोमीटर लंबे कोस्टल रोड पर 11 हजार 332 करोड़ रुपए खर्च किया जाएगा। शिंदे ने कहा कि वर्सोवा-बांद्रा कोस्टल रोड का निर्माण साल 2026 तक पूरा हो जाएगा।

Created On :   28 Jun 2023 9:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story