महाराष्ट्र: दिवाली पर पटाखे जलाने से बचें, प्रदूषण को देखते हुए स्वास्थ्य सेवा विभाग ने जारी की एडवायजरी

दिवाली पर पटाखे जलाने से बचें, प्रदूषण को देखते हुए स्वास्थ्य सेवा विभाग ने जारी की एडवायजरी
  • स्वास्थ्य सेवा विभाग
  • जारी की एडवायजरी
  • दिवाली पर पटाखे जलाने से बचें

डिजिटल डेस्क, मुंबई. राज्य के कई शहरों में प्रदूषण की समस्या को देखते हुए स्वास्थ्य सेवा विभाग ने दिवाली के लिए एडवायजरी जारी की है। इसमें जनता से अनुरोध किया गया है कि दिवाली पर पटाखे जलाने से बचें। इसमें प्रदूषण के बीच घर से बाहर न निकलने और प्रदूषण स्थलों पर जाने से बचने की भी अपील की गई है। वायु प्रदूषण के कारण सर्दी-खांसी-बुखार (वायरल) के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। बुजुर्गों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है।

Created On :   5 Nov 2023 3:02 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story