बिरला ने कहा - योग से विश्व इलनेस से वेलनेस की ओर जा रहा है

बिरला ने कहा - योग से विश्व इलनेस से वेलनेस की ओर जा रहा है
  • संसद भवन परिसर में योग अभ्यास
  • योग से विश्व इलनेस से वेलनेस की ओर जा रहा है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार को संसद भवन परिसर में योग अभ्यास का नेतृत्व किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज के दिन सभी भारतवासियों के साथ विश्व के 200 से अधिक देशों की जनता भी योग कर रही है। भारत की सांस्कृतिक विरासत के संदर्भ में उन्होंने बताया कि योग जन-जन, समाज और संपूर्ण विश्व को जोड़ने एक कार्य करता है।

बिरला ने कहा कि आज भारत पूरे विश्व को जोड़ने का पुनीत कार्य कर रहा है तथा पूरे विश्व में शांति, स्थिरता एवं शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए कार्य कर रहा है। योग को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान है और इसके विश्वव्यापी, सर्वव्यापी लाभ आज सभी को मिल रहे हैं। इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम योगा फॉर वसुधैव कुटुंबकम का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि योग के रूप में भारत ने दुनिया को एक अनुपम उपहार दिया है तथा सभी को स्वस्थ तन और स्वस्थ मन की उपयोगिता बताई है। उन्होंने कहा कि आज के बदलते परिप्रेक्ष्य में विश्व ‘इलनेस’ से ‘वेलनेस’ की ओर जा रहा है और योग सभी लोगों को इसके लिए समर्थ बना रहा है।

..

Created On :   21 Jun 2023 4:08 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story