सुविधा: दिवाली-छठ पूजा के लिए 20 एसी स्पेशल ट्रेन चलाएगी मध्य रेलवे

दिवाली-छठ पूजा के लिए 20 एसी स्पेशल ट्रेन चलाएगी मध्य रेलवे
  • 63 हजार यात्रियों को मिलेगा फायदा
  • बनारस, छपरा, समस्तीपुर के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेन

डिजिटल डेस्क, मुंबई । दिवाली और छठ पूजा के लिए मुंबई से उत्तर भारत जाने वाले रेल यात्रियों की संख्या ज्यादा रहती है। यात्रियों की बढ़ती भीड़ और प्रमुख ट्रेनों की वेटिंग लिस्ट को ध्यान में रखते हुए मध्य रेलवे मुंबई से स्पेशल ट्रेनें चला रही है। यह ट्रेनें मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) से बनारस, छपरा और समस्तीपुर के बीच चलाई जा रही हैं। ये सभी ट्रेनें वातानुकूलित हैं और पूरी तरह से एलएचबी कोच वाली होंगी। जिससे यात्रियों का सफर अधिक सुरक्षित होगा। इन विशेष ट्रेनों के जरिये रेलवे 63 हजार से अधिक यात्रियों को भीड़ से राहत पहुंचाएगी।

ट्रेन संख्या 01043 मुंबई एलटीटी-समस्तीपुर एसी स्पेशल : यह ट्रेन 19 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच प्रत्येक गुरुवार को मुंबई के एलटीटी से दोपहर 12:15 बजे चलेगी और अगले दिन रात 21:15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन में कुल 22 एलएचबी कोच की मुंबई से 7 सेवाएं संचालित होंगी। इस ट्रेन से करीब 20,160 यात्रियों की भीड़ कम होगी।

ट्रेन संख्या 01053 एलटीटी-बनारस एसी स्पेशल : यह ट्रेन 16 अक्टूबर से 27 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दोपहर 12:15 बजे चलेगी और अलगे दिन शाम 16:05 बजे बनारस पहुंचेगी। इस ट्रेन में कुल 20 एलएचबी कोच की 7 सेवाएं संचालित होंगी। इस ट्रेन से करीब 20,160 यात्रियों की भीड़ कम होगी।

ट्रेन संख्या 05064 एलटीटी छपरा एसी स्पेशल : यह ट्रेन 22 अक्टूबर से 26 नवंबर के बीच प्रत्येक रविवार को मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दोपहर 12:45 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात 03:15 बजे सीवान पहुंचेगी। इस ट्रेन में कुल 22 एलएचबी कोच की 6 सेवाएं संचालित होंगी। इस ट्रेन से करीब 22,176 यात्रियों की भीड़ कम होगी।

बुकिंग पीआरएस-रेलवे वेबसाइट पर

01043 एलटीटी समस्तीपुर एसी स्पेशल की बुकिंग 16 अक्टूबर को शुरू होगी

05064 छपरा एलटीटी एसी स्पेशल की बुकिंग 16 अक्टूबर को बुकिंग शुरू होगी

01053 एलटीटी बनारस एसी स्पेशल की बुकिंग 15 अक्टूबर को शुरू होगी

एक एलएचबी कोच में थर्ड एसी, स्लीपर में 72 सीटें और सेकेंड एसी में 46 सीट होते हैं। अक्सर त्योहार के दौरान अधिक भीड़ होने पर एक सीट पर कन्फर्म सीट वाले यात्री के साथ एक वेटिंग वाला यात्री भी सफर करता है। इस गणित के आधार पर देखा जाए तो केवल मुंबई से 20 एसी स्पेशल की सेवाएं चलाई जा रही हैं, जिससे करीब 60 हजार से अधिक यात्रियों की भीड़ कम होगी। डॉ. शिवराज मानसपुरे, सीपीआरओ, मध्य रेलवे

Created On :   14 Oct 2023 2:26 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story