कार्तिक आर्यन की फ़िल्म में प्रोड्यूसर बनाने के नाम पर 83 लाख की ठगी

कार्तिक आर्यन की फ़िल्म में प्रोड्यूसर बनाने के नाम पर 83 लाख की ठगी
  • प्रोड्यूसर बनाने के नाम पर 83 लाख की ठगी
  • कार्तिक आर्यन की फ़िल्म के नाम पर फर्जीवाड़ा

डिजिटल डेस्क, मुंबई. अभिनेता कार्तिक आर्यन के साथ प्रोड्यूसर बनाने का झूठा वादा कर एक महिला से 82,75,000 रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। दिल्ली के रहने वाले कृष्णा शर्मा ने पीड़िता कृष्णा शर्मा ( 39)से वादा किया था कि कार्तिक आर्यन की फ़िल्म में प्रोड्यूसर का काम दिलवा देगा। लेकिन बाद में बहाने बना लगा। जिसके बाद 3 जुलाई को पीड़िता ऐश्वर्या शर्मा ने अंबोली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है ।

शिकायत के अनुसार, आरोपी ने झूठे वादे करके ऐश्वर्या का विश्वास हासिल किया। और आश्वासन दिया कि वह फिल्म 'लव इन लंदन' के लिए अभिनेता कार्तिक आर्यन के साथ एक मीटिंग कराएगा जिसमें वह निर्माता होंगी।

कृष्णा शर्मा ने धीरे धीरे पीड़िता से कुल 83 लाख रुपए ऐंठ लिए लेकिन जब ऐश्वर्या ने कार्तिक आर्यन से मुलाकात करने के लिए कहां तो वह अलग अलग बहाने बनाने लगा। ऐश्वर्या ने अपने पैसे लौटने के लिए कहां लेकिन कृष्णा पैसे लौटने के लिए भी बहाने बनाने लगा तब ऐश्वर्या ने पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया। अंबोली पुलिस स्टेशन में 3 जुलाई को आईपीसी अधिनियम की धारा 406 और 420 के तहत मामला दर्ज कराया है .

Created On :   5 July 2023 5:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story