- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- इस कैफे की कॉफी में मिला था...
सेहत से खिलवाड़: इस कैफे की कॉफी में मिला था कॉक्रोच, मामला दर्ज कर अब जांच कर रही पुलिस
- कैफे प्रबंधक, वेटर के खिलाफ शिकायत
- पुलिस ने कहा जांच के बाद होगी कड़ी कार्रवाई
डिजिटल डेस्क, मुंबई. मालाड के एक नामचीन कैफे की कॉफी में कॉक्रोच मिला है। इसको लेकर ग्राहक ने मालाड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कैफे के प्रबंधक, वेटर और एक अन्य शख्स का नाम है। इस प्रकरण में पुलिस ने बीएनएस की धारा 125,274, 275 और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच जारी है। एक इवेंट कंपनी में काम करने वाले प्रतीक रावत(25) अपने मित्र गणेश के साथ मालाड न्यू लिंक रोड पर स्थित एक कैफे में कॉफी पीने गया था। दोनों ने वहां कोल्ड कॉफी आर्डर की थी। कॉफी कड़वी लगी तो उन्होंने वेटर से मीठा डालने को कहा। इसके बाद वेटर कप को काउंटर के पास ले गया, उसमें चीनी डाली और फिर दोबारा परोसी। कॉफी पीने के दौरान जब गिलास में कुछ कॉफी बची तो प्रतीक को एहसास हुआ कि उसमें कुछ है।जब उन्होंने कॉफी के कप में देखा तो उसमें कॉक्रोच नजर आया। इसके बादउन्होंने होटल के वेटर को वह दिखाया। इस दौरान प्रतीक ने अपने मोबाइल फोन से गिलास में कॉक्रोच की फोटो भी ले ली।
कैफे प्रबंधन गलती मानने को तैयार नहीं
शिकायतकर्ता प्रतीक ने बताया कि इस घटना की जानकारी मिलते ही होटल का मालिक उनके पास आया और उनकेकप को अपने साथ लेकर हमें किचन में ले गया। वहां उसने वह मशीन दिखाई,जिसमें कोल्ड कॉफी बनाई जाती है और कहा कि कॉक्रोच उसमें नहीं जा सकता। इसके बाद उसने कप से कॉक्रोच को निकालकर बेसिन में डाला और पानी डाल दिया। प्रतीक के मुताबिक इस घटना से वे रातभर सो नहीं पाए और उन्हेंकई बार उल्टियां हुईं।
होगी कड़ी कार्रवाई
मालाड पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रवि अडाने ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद हमने मामला दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। जांच के बाद इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।इसके पहले मालाड में कुछ महीने पहले एक आइसक्रीम पार्लर से ग्राहक द्वारा खरीदी गई आइसक्रीम में उंगली का टुकड़ा मिला था।
Created On :   1 Sept 2024 9:03 PM IST