कांग्रेस ने कोर कमेटी की बैठक में लोकसभा चुनाव में भाजपा मुक्त महाराष्ट्र का संकल्प

कांग्रेस ने कोर कमेटी की बैठक में लोकसभा चुनाव में भाजपा मुक्त महाराष्ट्र का संकल्प
  • कांग्रेस कमेटी की हुई बैठक
  • लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा
  • 9 सालों में मोदी सरकार ने लोकतंत्र का गला घोंटा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की मंगलवार को हुई बैठक में लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा हुई। बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर सहयोगी दलों से गठबंधन को लेकर भी चर्चा हुई। इस बैठक में लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र से भाजपा मुक्त करने का संकल्प लिया गया। बैठक के बाद कांग्रेस प्रभारी एच के पाटील ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 9 सालों में मोदी सरकार ने लोकतंत्र का गला घोंट दिया है।

कोर कमेटी की इस बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जाएजा लिया गया। बैठक में मौजूद कांग्रेस के एक नेता ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि कुछ दिनों पहले जब कांग्रेस ने जिला अध्यक्षों के साथ राज्य की 41 सीटों पर बैठक की थी तो उसमें कांग्रेस की जमीनी हकीकत टटोलने की कोशिश की गई थी। इस बैठक में उन सीटों पर चर्चा हुई जिन सीटों पर कांग्रेस ने साल 2014 से पहले जीत हासिल की थी। पार्टी के ज्यादातर नेता इस पक्ष में हैं कि जिन सीटों पर कांग्रेस की स्थिति ज्यादा मजबूत है आघाडी के दलों से सीटों के बंटवारे के दौरान उन्हीं सीटों पर दावेदारी पेश की जाए।

राज्य के कांग्रेस प्रभारी एच के पाटील ने बताया कि इस बैठक में राज्य में भाजपा को महंगाई, बेरोजगारी और किसानों के मुद्दे पर कैसे घेरा जाए इस पर भी चर्चा हुई। पाटील ने कहा कि इस बैठक में साल 2024 के लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र से भाजपा मुक्त करने का भी संकल्प लिया गया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि लोकसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर 16 जून को एक और बैठक होगी। उन्होंने बताया कि सभी मोर्चों पर विफल रही शिंदे-फडणवीस सरकार का पोल खोल कार्यक्रम भी पूरे राज्य में किया जाएगा।

Created On :   14 Jun 2023 5:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story