- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- उपमुख्यमंत्री बोले-राजनीति होती...
उपमुख्यमंत्री बोले-राजनीति होती रहेगी पर मेरे लिए परिवार महत्वपूर्ण
- शरद पवार के घर काकी से मिलने गया था
- अंतरात्मा की आवाज सुनी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। उपमुख्यमंत्री तथा वित्त मंत्री अजित पवार ने कहा कि मैं अंतरात्मा की आवाज सुनकर राकांपा अध्यक्ष शरद पवार के घर सिल्वर ओक गया था। अजित शुक्रवार को पवार की पत्नी तथा अपनी काकी प्रतिभा पवार के ऑपरेशन के बाद उनसे मिलने के लिए पवार के घर पर गए थे। इस पर शनिवार को नाशिक में पत्रकारों से बातचीत में अजित ने कहा कि राजनीति अपनी जगह चलती रहेगी। लेकिन भारतीय संस्कृति और परंपरा के तहत हम लोग परिवार को महत्व देते हैं। मुझे मेरे दादा-दादी ने पवार परिवार की परंपरा को सिखाया है। मेरे अंतर मन ने कहा कि मुझे काकी प्रतिभा को देखने के लिए जाना चाहिए। इसलिए मैं पवार के घर पर गया था। मैं घर में आधे घंटे रूक कर काकी की तबीयत के बारे में जाना। उस दौरान शरद और सुप्रिया भी मौजूद थीं। लेकिन मेरी उनसे राकांपा में हुए विद्रोह को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई। अजित ने कहा कि मैं काकी को देखने के लिए शुक्रवार दोपहर में ही ब्रीच कैंडी अस्पताल में जाने वाला था। लेकिन मैं दोपहर में मंत्रालय और विधानभवन में काम में व्यस्त था। बाद में मैंने जब राकांपा (शरद गुट) की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले को फोन किया तो उन्होंने मुझे घर पर बुलाया। क्योंकि काकी अस्पताल से निकल चुकी थीं। जिसके बाद मैं शुक्रवार रात को सिल्वर ओक में गया था।
मैंने पवार के पत्र का तुरंत संज्ञान लिया
उपमुख्यमंत्री अजित ने कहा कि मैंने राकांपा अध्यक्ष शरद पवार द्वारा महाराष्ट्र के स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में गिरावट को लेकर शुक्रवार को लिखे पत्र पर तुरंत संज्ञान लिया है। मैंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से विस्तृत जानकारी मांगी है। मुझे शिक्षा विभाग के अधिकारी सोमवार को जानकारी उपलब्ध कराएंगे। अजित ने कहा कि पवार ने केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा शैक्षणिक वर्ष 2021-22 की परफॉर्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स (पीजीआई) 2.0 की रिपोर्ट के आधार पर पत्र लिखा था। उस रिपोर्ट के अनुसार शिक्षा की गुणवत्ता में राज्य में दूसरे स्थान से गिरकर सातवें स्थान पर पहुंच गया है। साल 2021-22 में महाविकास आघाड़ी की सरकार थी। फिर भी यह सच्चाई है कि राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता गिरी है। इसलिए राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे।
Created On :   16 July 2023 7:45 PM IST