राजस्व ख़ुफ़िया निदेशालय ने जब्त की 5 करोड़ की कोकीन, शो पीस में छिपा हो रही थी तस्करी

राजस्व ख़ुफ़िया निदेशालय ने जब्त की 5 करोड़ की कोकीन, शो पीस में छिपा हो रही थी तस्करी
  • लकड़ी के शो पीस में छिपाकर हो रही थी तस्करी
  • जब्त की 5 करोड़ की कोकीन
  • राजस्व ख़ुफ़िया निदेशालय की कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, मुंबई, अखिलेश तिवारी. राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की मुंबई जोनल यूनिट ने गुप्त सुचना के आधार पर 5 करोड़ रूपये की कोकीन जब्त की है। जो लकड़ी के शो पीस में छिपाकर कोस्टा रिका से मुंबई के कुरियर टर्मिनल पर भेजा गया था। उक्त खेप को स्पष्ट पता और मोबाइल नंबर बताकर आयात किया गया था। खेप की जांच की गई और यह पाया गया कि कोकीन को छोटे पाउच में पैक किया गया था और सीमा शुल्क द्वारा पता लगाने से बचने के लिए इसे लकड़ी के सामान के आधार में छिपाया गया था। कुल 56 छोटे पाउच बरामद किये गये, जिससे 500 ग्राम कोकीन जब्त की गयी. इसे एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया गया। जब्त कोकीन की कीमत 5 करोड़ के करीब है.

पकड़ी गई मादक पदार्थ का पता लगाने के लिए डीआरआई ने जब प्राप्तकर्ता को फोन लगाया तो एक लड़की ने फोन उठाया और ऐसे किसी भी पार्सल से इंकार कर दिया। तब डीआरआई ने दोबारा किसी बहाने से कॉल किया और केवाईसी के बारे में जब जानकारी मांगी तब लड़की ने स्वीकार किया कि वह पार्सल उसी का है तब डीआरआई ने कस्टम ड्यूटी भरने के लिए कहाँ और जाल बिछाकर लड़की को हिरासत में लिया आगे की पूछताछ में लड़की ने एक और महिला का नाम बताया जिसे पार्सल की आगे की आपूर्ति करनी थी । दोनों आरोपियों के फोन पर आपत्तिजनक सबूत मिले हैं। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और डीआरआई की हिरासत में भेज दिया गया है। पूरी सप्लाई चेन का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।

Created On :   4 July 2023 6:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story