टीना अंबानी का भी ईडी ने बयान दर्ज किया, फेमा के तहत हो रही है पूछताछ

टीना अंबानी का भी ईडी ने बयान दर्ज किया, फेमा के तहत हो रही है पूछताछ
  • सोमवार को अनिल अम्बानी का पहुंचे थे ईडी दफ्तर
  • फेमा के तहत हो रही है पूछताछ
  • टीना अंबानी का भी ईडी ने बयान दर्ज किया

डिजिटल डेस्क, मुंबई। रिलायंस एडीए ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी की पत्नी टीना अंबानी का फेमा कानून(विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम ) के तहत प्रवर्तन निदेशालय ने घंटो बयान दर्ज किया । इससे पहले कल सोमवार को अनिल अम्बानी का बयान दर्ज किया गया था। टीना अंबानी मंगलवार को सुबह 10 बजे ही प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पहुंच गई थी।अनिल अंबानी पर आरोप है कि 2007 में वो अपने ग्रुप की कंपनियों में एफडीआई के जरिए पैसा लाए थे। अनिल अंबानी पर आरोप है कि उनकी कंपनियों ने ये दिखाया कि उन्होंने विदेश में कर्ज के जरिए पैसा जुटाया और FDI के जरिए इसे भारत लाए। 2015 में इस पैसे को विदेश भेज दिया गया और ये दिखाया गया कि कर्ज का पेमेंट कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, ये पैसा करीब 2,000 करोड़ रुपए के आसपास है। ईडी अब इसी मामले की जांच कर रहा है।

मनी लॉन्ड्रिंग के केस में भी तलब हो चुके अनिल अंबानी

सूत्रों के मुताबिक अनिल अंबानी और उनकी पत्नी टीना अंबानी से फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट कानून (Fema) से जुड़े एक मामले में पूछताछ की जा रही है। इससे पहले भी अनिल अंबानी 2020 में मनी लॉन्ड्रिंग के एक केस में ईडी के सामने पेश हो चुके हैं। वो केस यस बैंक के प्रमोटर राणा कपूर से जुड़ा था। उस वक्त भी ईडी ने अनिल अंबानी से 9 घंटे तक पूछताछ की थी. अनिल अंबानी की अलग-अलग कंपनियों ने Yes Bank से 12,800 करोड़ रुपए का लोन लिया था।

टैक्स चोरी का भी लगा था आरोप

आयकर विभाग ने भी काला धन अधिनियम के तहत अनिल अंबानी को कारण बताओ नोटिस भेजा था। अनिल अंबानी पर कथित आरोप था कि उन्होंने स्विश बैंक के 2 खातों में 814 करोड़ रूपये की अघोषित राशि रखी थी जिसमें कथित 420 करोड़ रूपये टैक्स चोरी का आरोप लगा था जिसे लेकर आयकर विभाग ने नोटिस जारी किया था बाद में अनिल अम्बानी बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया था.सितंबर 2022 में बॉम्बे हाई कोर्ट ने अनिल अंबानी को 420 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी से जुड़े मामले में राहत दी थी। तब कोर्ट ने इनकम टैक्स विभाग को अनिल अंबानी के खिलाफ कोई दबाव नहीं बनाने का निर्देश दिया थाएक दौर में देश के सबसे अमीर लोगों में शुमार अनिल अंबानी की नेटवर्थ में पिछले कुछ सालों से लगातार गिरावट आई है और उन पर भारी कर्ज का बोझ है. कुछ ही महीने पहले विदेश में हुई एक सुनवाई के दौरान अनिल अंबानी ने अपनी नेटवर्थ जीरो बताई थी. जिसे लेकर खूब विवाद हुआ था.

Created On :   4 July 2023 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story