- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- जौहरी से 20 लाख रुपए रिश्वत लेने के...
शिकंजा: जौहरी से 20 लाख रुपए रिश्वत लेने के आरोप में ईडी अधिकारी दिल्ली के लाजपत नगर से गिरफ्तार
By - Bhaskar Hindi |9 Aug 2024 4:30 PM IST
- आभूषण कारोबारी से 20 लाख रुपए की रिश्वत लेने का आरोप
- ईडी अधिकारी को दिल्ली के लाजपत नगर से गिरफ्तार किया
डिजिटल डेस्क, मुंबई. केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आभूषण कारोबारी से 20 लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सहायक निदेशक संदीप सिंह यादव को को दिल्ली के लाजपत नगर से गिरफ्तार किया है। सीबीआई की मुंबई यूनिट को यादव के बारे में शिकायत मिली थी। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सीबीआई ने यादव के पास से 20 लाख रुपए नकद बरामद किए। मनी लान्ड्रिंग से जुड़े मामले में ईडी ने हाल ही में कंपनी के ठिकानों पर तलाशी ली थी। इसी दौरान यादव ने आभूषण कारोबारी से 25 लाख रुपए रिश्वत मांगी थी। यह रकम नहीं मिलने पर कथित तौर पर उसके बेटे को गिरफ्तार करने की धमकी दी थी। रिश्वत की डील 20 लाख रुपए में तय हुई थी।
Created On :   9 Aug 2024 4:30 PM IST
Next Story