महा मुंबई के 12 स्वायत्त कॉलेजों के बढ़ाए गए अधिकार

महा मुंबई के 12 स्वायत्त कॉलेजों के बढ़ाए गए अधिकार
  • 12 स्वायत्त कॉलेजों के बढ़ाए अधिकार
  • जेवियर्स, झुनझुनवाला, रुइया, जयहिंद समेत 10 कॉलेज
  • संयुक्त डिग्री प्रदान करने, प्रमाणपत्र पर कॉलेज का नाम और लोगो (प्रतीक चिन्ह) का इस्तेमाल करने का अधिकार
  • नए पाठ्यक्रम तैयार करने या बदलाव करने के साथ शिक्षा
  • परीक्षा और मूल्यांकन के लिए प्रणाली विकसित करने की स्वतंत्रता
  • स्वायत्त कॉलेजों को पीएचडी के पाठ्यक्रम शुरू करने, फीस तय करने की इजाजत
  • नए प्रमाणपत्र, डिप्लोमा, डिग्री और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम शुरू करने में भी आसानी होगी।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विश्वविद्यालय से संबद्ध 12 महाविद्यालयों को अधिकार प्राप्त स्वायत्त महाविद्यालय का दर्जा दे दिया गया है। मुंबई स्थित सेंट जेवियर्स कॉलेज, झुनझुनवाला कॉलेज, जयहिंद कॉलेज, रुइया कॉलेज, सोफिया महिला कॉलेज जैसे कई महाविद्यालय ज्यादा स्वायत्तता पाने वाले कॉलेजों में शामिल हैं। ज्यादा स्वायत्तता मिलने के बाद कॉलेजों को मुंबई विश्वविद्यालय के साथ मिलकर संयुक्त डिग्री प्रदान करने, प्रमाणपत्र पर कॉलेज का नाम और लोगो (प्रतीक चिन्ह) का इस्तेमाल करने का अधिकार मिल जाएगा। इसके साथ ही स्वायत्त महाविद्यालयों को यूजीसी के दिशा-निर्देशों और नई शिक्षा नीति के मुताबिक नए पाठ्यक्रम तैयार करने या बदलाव करने के साथ शिक्षा, परीक्षा और मूल्यांकन के लिए प्रणाली विकसित करने की स्वतंत्रता मिल गई है। स्वायत्त कॉलेजों को पीएचडी के पाठ्यक्रम शुरू करने, फीस तय करने की इजाजत होगी, साथ ही नए प्रमाणपत्र, डिप्लोमा, डिग्री और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम शुरू करने में भी आसानी होगी।

मुंबई विश्वविद्यालय ने 23 मई को महाविद्यालयों से स्वायत्तता के लिए अर्जी मंगाई थी। इसके लिए 13 महाविद्यालयों ने अर्जी दी थी, जिनमें से 12 पात्र आवेदनों को विद्या परिषद की अनुशंसा पर प्रबंधन परिषद ने स्वीकार कर लिया।

इन कॉलेजों को मिली स्वायत्तता

1-रयत शिक्षण संस्था का कर्मवीर भाऊराव पाटील महाविद्यालय, वाशी

2-नगिनदास खांडवाला कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स एंड मैनेजमेंट स्टडीज एंड शांताबेन नगिनदास खांडवाला कॉलेज ऑफ साइंस, मालाड

3-बिड़ला कॉलेज, कल्याण

4-के.जे. सोमैय्या कॉलेज ऑफ साइंस एंड कॉमर्स, विद्याविहार

5-सोफिया महिला महाविद्यालय, मुंबई

6-श्री विलेपार्ले केलवाणी मंडल मिठीबाई कला महाविद्यालय, चौहान इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस व अमृतबेन जीवनलाल वाणिज्य व अर्थशास्त्र महाविद्यालय, विलेपार्ले

7-सेंट जेवियर्स कॉलेज, मुंबई

8-हिंदी प्रचार समिति का रामनिरंजन झुनझुनवाला कॉलेज, घाटकोपर

9-शिक्षा प्रसारक मंडली का रामनारायण रुइया कॉलेज, माटुंगा

10-जयहिंद कॉलेज, चर्चगेट

11-भवंस सरदार पटेल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी (बिना अनुदानित), अंधेरी

12-एसआईईएस कॉलेज ऑफ ऑर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स, सायन

प्रो. रविंद्र कुलकर्णी, कुलपति, मुंबई विश्वविद्यालय के मुताबिक विश्वविद्यालय अनुदान आयोग और राज्य सरकार की अधिसूचना के मुताबिक, क्षमतावान और उच्च स्तरीय दर्जे के 12 शिक्षा संस्थानों को शैक्षणिक सत्र 2023-24 से अगले दस वर्षों के लिए स्वायत्त महाविद्यालय का दर्जा दिया गया है। राज्य में अब सबसे ज्यादा 59 स्वायत्त कॉलेज मुंबई विश्वविद्यालय से जुड़े हुए हैं। यह शैक्षणिक स्वायत्तता की ओर मुंबई विश्वविद्यालय का अहम कदम है।

डॉ राजेंद्र सिंह, ट्रस्टी झुनझुनवाला कॉलेज के मुताबिक हमें साल 2017 से स्वायत्ता मिली हुई थी और अच्छे प्रदर्शन के बाद अब ज्यादा अधिकार प्रदान किए गए हैं। इसके बाद नए पाठ्यक्रम तैयार करने, संयुक्त रूप से डिग्री प्रदान करने जैसे कई अधिकार मिलेंगे। ज्यादा स्वतंत्रता के साथ हम और बेहतर काम करने की कोशिश करेंगे।


Created On :   2 July 2023 4:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story