- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- पुलिस अधिकारी नासिर कुलकर्णी के...
पुलिस अधिकारी नासिर कुलकर्णी के खिलाफ एफआईआर दर्ज
- परिमंडल-4 के डीसीपी प्रशांत कदम ने बॉम्बे हाईकोर्ट में दी जानकारी
- एंटॉप हिल पुलिस स्टेशन में महिला वकील के साथ मारपीट का आरोप
- माटुंगा विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त कर रहे जांच
डिजिटल डेस्क, मुंबई। एंटॉप हिल पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रहे नासिर कुलकर्णी के खिलाफ महिला वकील के साथ मारपीट करने के मामले में एफआईआर दर्ज की गयी है। परिमंडल-4 के पुलिस उपायुक्त(डीसीपी) प्रशांत कदम ने सोमवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में यह जानकारी दी। अदालत ने डीसीपी का जांच कर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। माटुंगा पुलिस विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त संजय नाना जगताप मामले की जांच कर रहे हैं।
न्यायमूर्ति रेवती मोहिते ढेरे और न्यायमूर्ति गौरी गोडसे की खंडपीठ के समक्ष सोमवार को वकील साधना यादव और हरिकेश मिश्रा की ओर से वरिष्ठ वकील उदय वारुंजीकर की दायर याचिका पर सुनवाई हुई। डीसीपी प्रशांत कदम ने खंडपीठ को बताया कि एंटॉप हिल पुलिस स्टेशन की वारदात के दिन की 7 सीसीटीवी कैमरे की जांच के बाद पुलिस अधिकारी नासिर कुलकर्णी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। मामले की अगली सुनवाई 10 जुलाई को रखी गई है।
याचिकाकर्ता के मुताबिक 18 मई को दोपहर 2 बजे के आसपास वकील साधना यादव ने अपने कार्यालय में एक सामान्य शौचालय के उपयोग को लेकर दो व्यक्तियों से हुए झगड़े की शिकायत पुलिस हेल्पलाइन पर किया। जब वह अपने सहयोगी के साथ दो व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए एंटापहिल पुलिस स्टेशन गईं थी, तो ड्यूटी पर मौजूद तैनात वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नसीर कुलकर्णी ने उनके साथ मारपीट किया था।
Created On :   4 July 2023 6:36 PM IST