- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- ईडी के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर सचिन...
ईडी के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर सचिन सावंत गिरफ्तार

- 5 जुलाई तक ईडी हिरासत
- ईडी के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर सचिन सावंत गिरफ्तार
- 500 करोड़ की हेराफेरी का आरोप
डिजिटल डेस्क, मुंबई। लखनऊ में तैनात सीमा शुल्क और जीएसटी के एडिशनल कमिश्नर सचिन सावंत को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लांड्रिंग मामले में बुधवार तड़के ही गिरफ्तार कर लिया । सचिन इस समय लखनऊ में एडिशनल कमिश्नर कस्टम के पद पर तैनात थे। आईआरएस अधिकारी सचिन पर आरोप है कि मुंबई में डिप्टी डायरेक्टर (ईडी) के पद पर तैनाती के दौरान उन्होंने 500 करोड़ का घोटाला किया। ईडी ने बुधवार को सुबह ही सचिन सावंत को गिरफ्तार कर लखनऊ से मुंबई लाई । दोपहर को ईडी के विशेष अदालत में सचिन को पेश किया गया जहां से उन्हें 5 जुलाई तक के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया गया है।
आरोप है कि मुंबई में ईडी में तैनाती के दौरान सचिन सावंत ने डायमंड कंपनी की 500 करोड़ रुपये की हेराफेरी में शामिल थे। इसे लेकर ईडी की टीम ने उनके लखनऊ और मुंबई स्थित आवास पर मंगलवार देर रात से छापेमारी शुरू की थी। सावंत के शालीमार वन अपार्टमेंट में छापेमारी के बाद टीम ने कई दस्तावेज, बैंक खाते से जुड़ी डिटेल और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को कब्जे में लिया है। वह वर्तमान में लखनऊ में तैनात थे। बुधवार को सचिन को गिरफ्तार कर लिया गया।सावंत साल 2008 बैच के आईआरएस अधिकारी हैं। फिलहाल वे लखनऊ में एडिशनल कमिश्नर के पद पर तैनात थे। सूत्रों के मुताबिक सावंत मुंबई में जब डिप्टी डायरेक्टर ईडी के पद पर तैनात थे। तब डायमंड कंपनी की 500 करोड़ की हेराफेरी में शामिल थे ऐसी शिकायत मिलने के बाद ईडी ने मंगलवार रात को मुंबई में सचिन सावंत के आवास समेत उनसे जुड़े तमाम प्रतिष्ठानों पर दस्तावेज खंगालने के बाद ये छापेमारी की गई. इससे पहले सीबीआई ने भी भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति के मामले में सावंत पर एफआईआर दर्ज की थी. सावंत कथित तौर पर एक डायमंड ट्रेडिंग कंपनी के कथित तौर पर पैसा इधर से उधर हवाला के जरिये ट्रांसफर करने के एक मामले में जीएसटी विभाग की जांच से जुड़े थे. बाद में एक आरोपी ने सावंत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और केंद्रीय जांच ब्यूरो ने प्रारंभिक जांच के बाद मामला दर्ज किया था।
Created On :   28 Jun 2023 8:46 PM IST