- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सस्ते दाम में प्लॉट बेचने का लालच...
सस्ते दाम में प्लॉट बेचने का लालच देने वाला गिरफ्तार
- सस्ते दाम में प्लॉट बेचने का लालच
- आरोपी धराया
डिजिटल डेस्क, नागपुर. सस्ते दाम में प्लाॅट बेचने का लालच देकर कई लोगों से लाखों रुपए की धोखाधड़ी कर चुके फरार आरोपी को पुलिस ने धरदबोचा। गिरफ्तार आरोपी प्रशांत सत्यमान मस्के (48), श्रीराम प्लाजा, बिल्डिंग क्र.-1, फ्लैट नं.-102, हुड़केश्वर निवासी है। आरोपी ने अपने दोस्त सुधाकर गणपत मणे के साथ मिलकर कंपनी खोली और नागपुर व भंडारा में कंपनी का कार्यालय खोलकर कई लोगों को नागपुर में सस्ते दाम में प्लॉट दिलाने का लालच देकर उनके साथ ठगी की।
चार साल बाद पकड़ाया : पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी प्रशांत मस्के को वाठोडा पुलिस ने करीब 4 साल बाद गिरफ्तार किया है। इसने अपने दोस्त सुधाकर मणे के साथ मिलकर आशीर्वाद गैलेक्सी एंड कंस्ट्रक्शन, नागपुर नामक कंपनी शुरू की । इस कंपनी का कार्यालय भंडारा जिले के साकोली, लाखनी, अड्याल, व मोहाली में खोला। भंडारा जिले में खोले गए कार्यालयों में उसने नागरिकों को नागपुर में सस्ते दाम में प्लॉट दिलाने का लालच देकर उसने लाखों रुपए ऐंठ लिए, पर ग्राहकों को प्लाॅट का कब्जा नहीं दिया और फरार हो गया। वाठोडा थाने में आरोपी प्रशांत पर वर्ष 2020 में धारा 420, 406, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया था।
गुप्त सूचना पर पुलिस ने धरदबोचा
गत 9 जुलाई 2023 को पुलिस परिमंडल-4 अंतर्गत फरार आरोपियों की खोजबीन करने वाले दस्ते को गुप्त सूचना मिलने पर आरोपी प्रशांत को वाठोडा पुलिस ने धरदबोचा। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुहास चाैधरी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक गजानन राऊत, हवलदार शशिकांत, नायब सिपाही अश्विन व जीतू ने कार्रवाई की।
Created On :   11 July 2023 8:09 PM IST