मंजूरी: हथकरघा बुनकर परिवारों के लिए प्रति महीने 200 यूनिट मुफ्त मिलेगी बिजली

हथकरघा बुनकर परिवारों के लिए प्रति महीने 200 यूनिट मुफ्त मिलेगी बिजली
  • हथकरघा बुनकर परिवारों को राहत
  • प्रति महीने 200 यूनिट मुफ्त मिलेगी बिजली

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य सरकार ने हथकरघा बुनकर परिवारों को प्रति महीने 200 यूनिट मुफ्त में बिजली देने के लिए मंजूरी दी है। सरकार हथकरघा बुनकर परिवारों को हर महीने 1 से 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली उपलब्ध कराएगी। जबकि 200 यूनिट से अधिक इस्तेमाल होने पर बिजली का बिल लाभार्थियों को स्वयं भरना पड़ेगा। इस योजना के लाभार्थियों को चिन्हित करने के लिए नागपुर स्थित वस्त्रोद्योग आयुक्त की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है। शुक्रवार को राज्य के वस्त्रोद्योग विभाग ने इस बारे में शासनादेश जारी किया है। केंद्र सरकार द्वारा पंजीकृत हथकरघा बुनकर को इस योजना का लाभ मिल सकेगा। इसके लिए हथकरघा बुनकर के पास पहचान पत्र होना अनिवार्य है।

एक परिवार में एक से अधिक लाभार्थी होने की स्थिति में केवल एक ही लाभार्थी योजना के लिए आवेदन कर सकेंगे। एकात्मिक व शाश्वत वस्त्रोद्योग नीति 2023-28 के तहत हथकरघा बुनकर परिवारों की उपजीविका को संरक्षित करने के लिए अतिरिक्त प्रोत्साहन देने के उद्देश्य यह फैसला लिया गया है। इससे हथकरघा बुनकरों को आर्थिक व सामाजिक विकास हो सकेगा। हथकरघा बुनकरों को यह व्यवसाय छोड़ने के बाद योजना के लाभ के लिए पात्र नहीं होंगे।


Created On :   10 Nov 2023 9:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story