- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- खुफिया विभाग की रिपोर्ट के बाद गृह...
अलर्ट मोड: खुफिया विभाग की रिपोर्ट के बाद गृह विभाग ने अजित पवार की बढ़ा दी सुरक्षा
- अजित पवार के आगामी मालेगांव और धुलिया दौरे में उनकी जान को हो सकता है खतरा
- पवार बोले - प्रदेश भर में अपनी बहनों के हितों के लिए घूम रहा हूं
डिजिटल डेस्क, मुंबई. राकांपा (अजित) अध्यक्ष और राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार राज्य में जन सम्मान यात्रा के जरिए महिलाओं और लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। अजित जब यात्रा में लोगों के बीच में पहुंचते हैं तो भारी भीड़ जमा हो जाती है। इसी को देखते हुए अब राज्य के खुफिया विभाग ने अजित पवार को इस भीड़ से दूर रहने की सलाह दी है। इस संबंध में खुफिया विभाग ने राज्य के गृह विभाग को जानकारी दी है कि अजित के आगामी मालेगांव और धुलिया दौरे में उनकी जान को खतरा हो सकता है। इसलिए वह इस दौरे पर लोगों की ज्यादा भीड़ में जाने से बचें। खुफिया विभाग की रिपोर्ट के आधार पर गृह विभाग ने अजित पवार की सुरक्षा और बढ़ा दी है। जान को खतरा होने के सवाल पर अजित पवार ने कहा कि राज्य की मेरी बहनों ने मुझे राखी बांधी है, और जब तक यह राखी मेरे हाथ पर बंधी हुई है, तब तक मुझे किसी भी सुरक्षा की जरूरत नहीं है।
खुफिया विभाग ने गृह विभाग को भेजी रिपोर्ट में कहा है कि अजित पवार जन सम्मान यात्रा के तहत लोगों की भारी भीड़ में पहुंच रहे हैं। जिससे उनके सुरक्षाकर्मी उनकी सुरक्षा करने में पर्याप्त नहीं होते हैं। ऐसे में अजित के आगामी मालेगांव और धुलिया दौरे पर उनकी जान को खतरा हो सकता है। गृह विभाग ने मामले की गंभीरता देखते हुए अजित पवार की सुरक्षा और कड़ी करने के आदेश दिए हैं। स्थानीय पुलिस प्रशासन ने अजित की सुरक्षा में पहले से ज्यादा सुरक्षा कर्मियों को तैनात कर दिया है।
खुफिया विभाग की रिपोर्ट पर जब अजित पवार से सोमवार को पत्रकारों ने सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि मुझे भी जानकारी मिली है कि मेरी जान को खतरा है। लेकिन मैं प्रदेश भर में अपनी बहनों के हितों के लिए घूम रहा हूं। जहां भी मैं जाता हूं वहां-वहां बहनें मुझे राखी बांध रही हैं। अजित ने कहा कि जब तक मेरी बहनों की राखी मेरे हाथ में बंधी हुई है, तब तक मुझे किसी भी सुरक्षा की जरूरत नहीं है। मेरा दिल कहता है कि मेरी बहनों के आशीर्वाद, राखी की सुरक्षा और मिल रहे उनके प्यार की वजह से मुझे कोई भी खतरा नहीं हो सकता है।
अजित ने कहा कि हमारी सरकार महिलाओं के लिए जो योजना लेकर आई है, उसका विपक्ष विरोध कर रहा है। लेकिन राज्य की बहनें मुझे अपना भाई समझ कर राखी बांध रही हैं। यह भाई आपका सहारा बनेगा। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन का मुहूर्त 19 अगस्त का है, लेकिन लाडली बहनों के खाते में पैसा 17 अगस्त को आ जाएगा। इससे मेरी मां बहनों को ताकत मिलेगी।
राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री मेरी लाड़ली बहन योजना पर राजनीति भी जारी है। सत्ता पक्ष के नेता विपक्ष के नेताओं पर योजना के बारे में झूठ फैलाने का आरोप लगा रहे हैं। वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने सोमवार को सत्ता पक्ष के नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग महिलाओं से आगामी विधानसभा चुनाव में अपने पक्ष में वोट देने के लिए दवाब बना रहे हैं। इनके नेता महिलाओं से कह रहे हैं कि अगर उन्होंने आगामी चुनाव में वोट नहीं दिया तो यह योजना बंद हो जाएगी। हालांकि सत्ता पक्ष ने पटोले के आरोपों को बेबुनियाद बताया है।
Created On :   13 Aug 2024 5:11 PM IST