मैंने कोविड घोटाले का मेवा नहीं खाया है- राहुल

मैंने कोविड घोटाले का मेवा नहीं खाया है- राहुल
  • आदित्य के करीबी कनाल मुख्यमंत्री के खेमे में शामिल
  • मैंने कोविड घोटाले का मेवा नहीं खाया है- राहुल
  • सुशांत मौत मामले की जांच की मांग

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता तथा विधायक आदित्य ठाकरे के बेहद करीब रहे राहुल कनाल ने भी पाला बदल दिया है। राहुल आदित्य के नेतृत्व वाले युवा सेना के कोर कमेटी के सदस्य थे। शनिवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में राहुल ने शिवसेना (शिंदे गुट) में प्रवेश किया। राहुल का पाला बदलना आदित्य के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

शिवसेना (शिंदे गुट) में शामिल होने के बाद राहुल ने कहा कि मैंने कोरोना घोटाले का मेवा नहीं खाया है। मैंने कोविड महामारी के दौरान केवल सेवा का काम किया है। मैंने लोगों की मदद की है। इसलिए कोरोना घोटाले के मेवा से मेरा कोई लेना देना नहीं है।

सुशांत मौत मामले की जांच की मांग

राहुल ने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि मैं अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और सुशांत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत मामले के चलते शिंदे गुट में शामिल हुआ हूं। इस मामले को लेकर मुझ पर पहले भी आरोप लग चुके हैं। इसलिए मैं मुख्यमंत्री से इस मामले की विस्तृत जांच की मांग करता हूं। यदि मैं दोषी पाया गया तो मुख्यमंत्री जो सजा देंगे, वह मुझे मंजूर होगा। राहुल ने कहा कि मुझे शिवसेना (उद्धव गुट) ने जितना पद और प्रतिष्ठा दिया था। उससे एक हजार गुना मैंने शिवसेना (उद्धव गुट) को लौटा दिया है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने ठाकरे परिवार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कोरोना के डर के कारण कुछ लोग घर में बैठे रहते थे। लेकिन राहुल ने सड़क पर उतरकर लोगों की मदद की है।

वर्धा के कारंजा नगर परिषद के 10 नगर सेवक शिंदे गुट में

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में वर्धा के कारंजा नगर पंचायत के कांग्रेस के 10 नगरसेवकों ने शिवसेना (शिंदे गुट) में शामिल हो गए हैं। कारंजा नगर पंचायत की अध्यक्ष स्वाति भिलकर, उपाध्यक्ष भगवान बुवाडे, नगरसेवक नितीन दर्यापुरकर, संजय मस्की, राजेंद्र लाडके, हेमंत बन्नगरे, विशाल इंगले, मधुमाला दुधकवरे, नीता मिश्रा और कमलेश कठाने शिवसेना में शामिल हुए हैं।

Created On :   2 July 2023 5:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story