- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- हमारी सरकार आई तो घोटालेबाजों को...
हमारी सरकार आई तो घोटालेबाजों को जेल में डाल देंगे- राज्य सरकार पर बरसे आदित्य ठाकरे
- मनपा को लूटने वाले कान खोल कर सुन लें
- राज्य सरकार पर बरसे आदित्य ठाकरे
- पूर्व नगरसेवकों पर शिंदे गुट में शामिल होने का दबाव
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर पालिका में पिछले डेढ़ साल से न तो नगरसेवक हैं और न नहीं कोई कमेटी मनपा प्रशासन का कामकाज प्रशासक के भरोसे किया जा रहा है। मुंबई में किए जा रहे सभी कार्य केवल ठेकेदारों के लिए किया जा रहा है। राज्य सरकार के दबाव में मनपा प्रशासन में बैठे अधिकारी भ्रष्टाचार कर रहे हैं। याद रखना जितने भी घोटाले किए जा रहे एक एक पैसे का हिसाब देना पड़ेगा। हमारी सरकार आई तो मनपा के घोटालेबाजों को जेल में डाल देंगे। मुंबई महानगरपालिका मुख्यालय पर निकाले गए मोर्चे में शिवसेना उद्धव गुट के विधायक आदित्य ठाकरे ने यह चेतावनी दी।
ठाकरे समूह की तरफ से मुंबई मनपा मोर्चा का आयोजन किया गया. इस समय मुंबई मनपा में चल रहे भ्रष्टाचार को लेकर ठाकरे ने सरकार को निशाने पर लिया। इस मौके पर बोलते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा कि वह खोके सरकार पर चढ़े भूतों को भगाना चाहते हैं, इसलिए आज हनुमान के दर्शन लेकर आए हैं. एक साल हो गया मनपा में नगरसेवक नहीं है, महापौर नहीं है. इससे बड़े पैमाने पर अव्यवस्था फैल गई है. ठाकरे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर तंज कसा कसा कि शिंदे के गुर्गों को पोसने का काम चल रहा है. मनपा में हुए घोटाले को लेकर हमने राज्यपाल से शिकायत की है. हमने उनसे कहा कि इसकी जांच एसआईटी से कराई जाए। राज्यपाल ने जांच का वादा किया है. हालांकि अभी तक उन्होंने कोई निर्णय नहीं लिया है
पूर्व नगरसेवकों पर शिंदे गुट में शामिल होने का दबाव
आदित्य ने आगे कहा कि मुंबई में कहीं कोई काम नहीं हो रहा है. एक खोखा सरकार की और दूसरी डीसीएम मुंबई में केवल दो तस्वीरें दिख रही हैं। शिवसेना नगरसेवकों को आईपीएस अधिकारियों से दबाव डाल कर पाला बदलने के ऑफर दिए जा रहे हैं। मेरे पास उसकी कॉल रिकॉर्डिंग है. यह ऑफर मुख्यमंत्री की ओर से दिए जा रहे हैं. कुछ भी कर लो, अब मनपा पर शिवसेना का कब्जा होगा. तुमने जो चोरी की है वह हमारे संज्ञान में है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जिस दिन हमारी सरकार आएगी, तुम्हें जेल में डाल कर, तुम्हारी जगह दिखा देंगे.
मुंबई मनपा का सातबारा शिवसेना के नाम
इस मोर्चे को सांसद संजय राउत ने भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मुंबई मनपा का सातबारा शिवसेना के नाम पर है। हिम्मत है तो चुनाव करा कर देख लो।
राउत ने कहा, ''महाराष्ट्र नहीं बल्कि इस देश के युवा नेता आदित्य ठाकरे ने इस विशाल मार्च का नेतृत्व किया है. सभी ने सोचा कि बारिश होगी, मोर्चे का क्या होगा, लेकिन शिवसेना पर केवल जनता ही नहीं बल्कि 33 करोड़ देवी-देवताओं का भी आशीर्वाद है। कर्नाटक के बजरंगबली में मोदी को पैर रखने को नहीं मिला, लेकिन इसी बजरंग ने आदित्य ठाकरे को गदा दे दी है, अब इसी गदा को लेकर मनपा को पलटना है, फिर देखना ये चोर और मोर कैसे बिल में बैठ जाएंगे।
Created On :   2 July 2023 5:49 PM IST