क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी: आईआईटी बांबे देश का सबसे अच्छा शिक्षा संस्थान, चीन की पेकिंग यूनिवर्सिटी फिर अव्वल

आईआईटी बांबे देश का सबसे अच्छा शिक्षा संस्थान, चीन की पेकिंग यूनिवर्सिटी फिर अव्वल
  • आईआईटी बांबे की लोकप्रीयता
  • क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी में देश का सबसे अच्छा शिक्षा संस्थान
  • एशिया में लगातार दूसरे साल 40वें पायदान पर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। क्वाक्वेरेली साइमंड्स (क्यूएस) एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बांबे एक बार फिर देश में अव्वल साबित हुआ है। हालांकि एशिया में सबसे अच्छे शिक्षा संस्थानों में आईआईटी बांबे 40वें स्थान पर रहा है। ब्रिटिश कंपनी ने बुधवार 8 नवंबर को 2024 की रैंकिग जारी की। कुल 100 नंबरों में से आईआईटी बांबे को 67.2 नंबर मिले हैं। संस्थान को शैक्षणिक प्रतिष्ठा के लिए 83.5, नियोक्ता प्रतिष्ठा के लिए 96, प्रति पेपर उद्धरण के लिए 9.3, विद्यार्थी-शिक्षक अनुपात के लिए 14.8, पीएचडी की डिग्री वाले स्टॉफ के मामले में 100, शिक्षक के अनुपात में पेपर के लिए 95.7, अंतर्राष्ट्रीय रिसर्च नेटवर्क के लिए 66.3, अंतर्राष्ट्रीय शिक्षकों के अनुपात के लिए 11.1, आंतरिक विद्यार्थी अनुपात के लिए 2.1, आवक विनिमय के लिए 4.1 अंक दिए गए। कुल 100 अंकों में यह अंक दिए जाते हैं। पीएचडी डिग्री वाले स्टाफ के मामले में आईआईटी बांबे सबसे बेहतर साबित हुआ। पिछले वर्ष भी आईआईटी बांबे एशिया में 40वें स्थान पर ही था। क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिग में इस बार 148 भारतीय शिक्षा संस्थानों को जगह मिली है जो पिछले साल से 37 ज्यादा है। इसके अलावा रैंकिंग में चीन के 133 और जापान के 96 शिक्षा संस्थान शामिल हैं। एशिया के सबसे अच्छे 100 शिक्षा संस्थानों में आईआईटी बांबे के साथ दिल्ली, मद्रास, खडगपुर, कानपुर भी शामिल हैं।

चीन की पेकिंग यूनिवर्सिटी सबसे बेहतर

चीन की पेकिंग यूनिवर्सिटी लगातार दूसरे साल एशिया का सबसे अच्छा शिक्षा संस्थान रहा है जबकि दूसरे नंबर पर हांगकांग यूनिवर्सिटी है। पिछली साल की चौथी रैंकिंग से सुधार कर यूनिवर्सिटी दूसरे नंबर पर पहुंची है। नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर इस साल तीसरे नंबर पर है जबकि पिछले साल संस्थान दूसरे नंबर पर था। इस बार क्यूएस ने एशिया के 25 देशों के 856 शिक्षा संस्थानों को रैंकिंग में शामिल किया है

Created On :   8 Nov 2023 8:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story