पांचवीं और आठवीं के बाद मिलने वाली छात्रवृत्ति की रकम में दो से पांच गुना तक की बढ़ोतरी

पांचवीं और आठवीं के बाद मिलने वाली छात्रवृत्ति की रकम में दो से पांच गुना तक की बढ़ोतरी
  • 13 साल बाद सरकार ने बढ़ाई छात्रवृत्ति
  • छात्रवृत्ति की रकम में दो से पांच गुना तक की बढ़ोतरी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य सरकार ने 13 साल बाद पांचवीं और आठवीं के बाद परीक्षा के आधार पर मिलने वाली छात्रवृत्ति की रकम बढ़ा दी है। स्कूली शिक्षा विभाग ने इससे जुड़ा आदेश जारी किया है। इसके मुताबिक उच्च व प्राथमिक छात्रवृत्ति के तहत पांचवीं पास विद्यार्थियों को सालाना कम से कम 500 रुपए जबकि अधिकतम 5 हजार रुपए तक की छात्रवृत्ति मिलेगी। इसके अलावा आठवीं के बाद पात्र विद्यार्थियों को न्यूनतम 750 रुपए जबकि अधिकतम 7,500 रुपए की छात्रवृत्ति मिलेगी। शैक्षणिक सत्र 2023-24 से ही विद्यार्थियों को बढ़ी हुई छात्रवृत्ति दी जाएगी।

पांचवीं और आठवीं की परीक्षा पास कर चुके विद्यार्थी छात्रवृत्ति के लिए परीक्षा दे सकते हैं। हर साल फरवरी में महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति के लिए परीक्षा आयोजित करती है। पांचवीं के बाद तीन साल तक जबकि आठवीं के बाद दो साल तक छात्रवृत्ति दी जाती है। फिलहाल राज्य में पांचवीं के बाद 16 हजार 683 विद्यार्थिओं को 250 रुपए से 1 हजार रुपए वार्षिक छात्रवृत्ति जबकि आठवीं के बाद 16 हजार 258 विद्यार्थियों को 300 रुपए से लेकर 1500 रुपए तक की छात्रवृत्ति दी जा रही है।

नियमों में बदलाव नहीं

योजना के नियमों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह योजना अप्रैल 1954 से चल रही है। पहले इसमें 20 हजार रुपए की सालाना आय वाले परिवारों के विद्यार्थियों को ही शामिल होने की इजाजत थी। साल 2010 में यह शर्त हटा दी गई।

Created On :   4 July 2023 9:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story