- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- साधना किए बिना भारत विश्वगुरु नहीं...
साधना किए बिना भारत विश्वगुरु नहीं बन सकता - मोहन भागवत
- मोहन भागवत का बयान
- साधना किए बिना भारत विश्वगुरु नहीं बन सकता
डिजिटल डेस्क, मुंबई. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि साधना किए बिना भारत विश्वगुरु और समाज शांतिपूर्ण, वैभव व नीति संपन्न नहीं बन सकता है। उन्होंने कहा कि यदि हम चाहते हैं कि भारत की जीवन पद्धति विश्व के लिए मार्गदर्शक साबित हो, तो साधना के अलावा कोई दूसरा मार्ग नहीं है। मंगलवार को भागवत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिवंगत राजाभाऊ नेने द्वारा लिखित गुजराती ग्रंथ सेतुबंध के मराठी अनुवादित किताब का विमोचन किया। यह किताब गुजरात में आरएसएस के प्रचारक रहे दिवंगत लक्ष्मणराव इनामदार (वकील साहब) के जीवन पर आधारित है। लक्ष्मणराव मूल रूप से सातारा के रहने वाले थे। यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नाईक, आरएसएस के वरिष्ठ स्वयंसेवक बिमल केडिया, संजय इनामदार सहित अन्य मौजूद थे। भागवत ने कहा कि पुरानी पीढ़ी को लक्ष्मणराव का प्रेरणादायी जीवन मालूम है। हमें लक्ष्मणराव के जीवन से प्रेरणा लेकर काम करना चाहिए। हमारा व्यक्तित्व भी उनके जैसा हो सकता है। हम भले ही इस जन्म में उनके जैसा नहीं बन सकते हैं, लेकिन हम उस दिशा में पांच कदम आगे बढ़ सकते हैं। हमें भी लक्ष्मणराव की तरह साधना करनी चाहिए।
Created On :   5 July 2023 5:08 PM IST