बॉम्बे हाईकोर्ट में लखन भैया फर्जी एनकाउंटर मामला

बॉम्बे हाईकोर्ट में लखन भैया फर्जी एनकाउंटर मामला
  • दो याचिकाओं पर शुरू होगी नियमित सुनवाई
  • लखन भैया फर्जी एनकाउंटर मामला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉम्बे हाईकोर्ट में कथित गैंगस्टर रामनारायण गुप्ता उर्फ लखन भैया के फर्जी एनकाउंटर मामले को लेकर दायर दो याचिकाओं पर सोमवार से नियमित सुनवाई होगी। अंधेरी (प.) के वर्सोवा इलाके के नाना-नानी पार्क के पास रामनरायण विश्वनाथ गुप्ता उर्फ लखन भैया का 11 नवंबर 2006 को फर्जी एनकाउंटर में मार दिया गया था। इस मामले में मुख्य गवाह अनिल भेड़ा की गवाही से पहले ही हत्या कर दी गई थी। पिछले 13 साल से राज्य सीआईडी भेड़ा की हत्या मामले की जांच कर रही है।

पिछले दिनों न्यायमूर्ति रेवती मोहिते ढेरे और गौरी गोडसे की खंडपीठ के समक्ष वकील राम प्रसाद गुप्ता की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई हुई थी। याचिका में ठाणे के व्यवसायी मनसुख हिरेन की हत्या के आरोप में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की गिरफ्त में आए पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा की लखन भैया फर्जी एनकाउंटर में सेशन कोर्ट से बरी किए जाने को चुनौती दी गई है। इस मामले में 22 आरोपियों में से 21 दोषी ठहराए गए थे और उन्हें आजीवन कारावास की सजा हुई है, जबकि अदालत ने प्रदीप शर्मा को बरी कर दिया था।


Created On :   2 July 2023 9:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story