लखन भैया फर्जी एनकाउंटर : अदालत ने सरकारी वकील से पूछा - कहां है अनिल भेड़ा

लखन भैया फर्जी एनकाउंटर : अदालत ने सरकारी वकील से पूछा - कहां है अनिल भेड़ा
  • लखन भैया फर्जी एनकाउंटर मामला
  • कोर्ट ने सरकारी वकील से पूछा - कहां है अनिल भेड़ा
  • 3 जुलाई से दो याचिकाओं पर होगी नियमित सुनवाई

डिजिटल डेस्क, मुंबई, शीतला सिंह। बॉम्बे हाईकोर्ट में कथित गैंगस्टर रामनरायन गुप्ता उर्फ लखन भैया के फर्जी एनकाउंटर मामले को लेकर दायर दो याचिकाओं पर 3 जुलाई से नियमित सुनवाई होगी। अदालत ने सोमवार को सुनवाई के दौरान सरकारी वकील से पूछा कि लखन भैया के फर्जी एनकाउंटर मामले में मुख्य गवाह अनिल भेड़ा कहां है? हालांकि गवाही से पहले भेड़ा की भी हत्या कर दी गई थी। राज्य सीआईडी पिछले 13 साल से भेड़ा की हत्या मामले की जांच कर रही है। अभी तक उसकी हत्या का राज सामने नहीं आया है।

न्यायमूर्ति रेवती मोहिते ढेरे और गौरी गोडसे की खंडपीठ के समक्ष सोमवार को वकील राम प्रसाद गुप्ता की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई हुई। याचिका में ठाणे के व्यवसायी मनसुख हिरेन की हत्या के आरोप में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की गिरफ्त में आए पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा की लखन भैया फर्जी एनकाउंटर में सेशन कोर्ट से बरी किए जाने को चुनौती दी गयी है। इस मामले में 22 आरोपियों में से 21 दोषी ठहराए गए थे और उन्हें आजीवन कारावास की सजा हुई है। जबकि अदालत ने प्रदीप शर्मा को बरी कर दिया था। मामले के मुख्य गवाह अनिल भेडा की हत्या कर दी गयी। भेडा की हत्या में संदिग्ध आरोपी मालवणी का शैलेश टेलर भी कई साल से गायब है। सीआईडी भेडा की हत्या मामले की जांच कर रही है, लेकिन उसे अभी तक हत्यारों तक पहुंचने में कामयाबी नहीं मिली है।

अंधेरी (प.) के वर्सोवा इलाके के नाना-नानी पार्क के पास रामनरायन विश्वनाथ गुप्ता उर्फ लखन भैया का 11 नवंबर 2006 को फर्जी एनकाउंटर मार दिया गया था। इस मामले में 16 मार्च 2011 को अनिल भेडा की विशेष अदालत में गवाही होनी थी, उससे तीन दिन पहले ही 13 मार्च 2011 को अनिल भेडा घर से गायब हो गए था. सीआईडी को नवी मुंबई के मनोर के एक फार्म हाउस में एक लाश जली हुई मिली थी। डीएनए जांच से भेडा की लाश होने की बात सामने आयी थी।

Created On :   14 Jun 2023 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story