कर्जत-लोनावला घाट में भूस्खलन, 185 मिमी बारिश बनी वजह

कर्जत-लोनावला घाट में भूस्खलन, 185 मिमी बारिश बनी वजह
  • मध्य रेलवे ने लगाया था रॉकफॉल बैरियर
  • टला बड़ा हादसा

डिजिटल डेस्क, मुंबई. मध्य रेलवे के कर्जत-लोनावला घाट सेक्शन में भूस्खलन का मामला सामने आया है। इस सेक्शन में भूस्खलन की वजह रात में हुई 185 मिमी बारिश बताई जा रही है। मानसून पूर्व तैयारियों के तहत मध्य रेलवे ने मंकी हिल से ठाकुरवाड़ी के बीच रॉकफॉल बैरियर लगाया था। इससे बड़ा हादसा टल गया। अधिकारियों के मुताबिक कर्जत-लोनावाला सेक्शन में मंकी हिल से ठाकुरवाड़ी सेक्शन में (किमी 116/8-9 के बीच) बोल्डर के साथ भूस्खलन हुआ। साइट पर रॉकफॉल बैरियर दीवार के निर्माण के कारण कोई भी असामान्य घटना नहीं हुई। भूस्खलन की यह घटना रेल स्तर से लगभग 100 मीटर की ऊंचाई पर हुई। 80 से 90 की संख्या में बोल्डर और मलबा गिरा है। ढाई मीटर व्यास तक के बोल्डर हिल कटिंग पर रेल स्तर से 60 मीटर की ऊंचाई पर मध्य रेल की ओर से बनाए गए रॉकफॉल बैरियर में फंस गए। लगभग 50 मजदूरों ने मलबे और गिरे हुए पत्थरों को मौके से हटाया।

डॉ. शिवराज मानसपुरे, सीपीआरओ, मध्य रेलवे के मुताबिक कर्जत और कसारा घाट में "रॉकफॉल बैरियर और दीवार की बाड़’ बनाई गई है। पटरियों को नुकसान से बचाने के लिए यह इंतजाम किए गए हैं। हमारी तैयारी काम आई। ऊंचाई से गिरे बोल्डर रॉकफॉल बैरियर में अटक गए।


Created On :   3 July 2023 5:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story