महाराष्ट्र: कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए लगी लाइन, दो हजार से ज्यादा आवेदन

कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए लगी लाइन, दो हजार से ज्यादा आवेदन
  • पार्टी को अभी तक दो हजार से ज्यादा आवेदन मिले
  • विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए लगी लाइन

डिजिटल डेस्क, मुंबई, सोमदत्त शर्मा। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र कांग्रेस ने राज्य की सभी 288 सीटों के लिए कुछ दिनों पहले पार्टी के पदाधिकारियों और नेताओं से चुनाव लड़ने के लिए आवेदन मंगाए थे। राज्य में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने को लेकर अच्छा रिस्पांस देखने को मिल रहा है। पार्टी प्रदेश कार्यालय को अभी तक दो हजार से ज्यादा आवेदन पत्र मिले हैं। ये सभी पार्टी पदाधिकारी राज्य की अलग-अलग सीटों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक चुनाव लड़ने के लिए शिक्षित युवाओं से लेकर सभी वर्गों के लोगों ने आवेदन किया है। खबर है कि इस महीने के आखिर में आवेदकों का साक्षात्कार शुरू होगा। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रमेश चेन्निथला, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले और दूसरे वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में साक्षात्कार शुरू होगा।

प्रदेश कांग्रेस के एक नेता ने बताया कि लोकसभा चुनाव में पार्टी को मिली सफलता के बाद, पार्टी अब राज्य में जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले पदाधिकारियों को विधानसभा चुनाव में उतारना चाहती है। यही कारण है कि कुछ दिनों पहले पार्टी की प्रदेश इकाई ने कार्यकर्ताओं और नेताओं को चुनाव लड़ने के लिए आवेदन करने को कहा था। खबर है कि पिछले 15 दिनों के कार्यकाल में ही पार्टी को अभी तक दो हजार से ज्यादा आवेदन मिले चुके हैं। आवेदनकर्ता राज्य की अलग-अलग सीटों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं। इस नेता ने यह भी कहा कि अभी तक की जांच के मुताबिक सभी धर्मों के कार्यकर्ताओं ने आवेदन किया है। आवेदन करने वालों में कुछ ऐसे भी कार्यकर्ता हैं जो विदेश में पढ़ाई कर चुके हैं और आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते हैं। यहां तक कि कुछ आवेदन ऐसे भी मिले हैं, जिसमें आवेदक ने आगामी चुनाव में टिकट खुद के लिए मांगा है लेकिन अपने विरोधी को टिकट नहीं देने की भी अपील की है।

इधर सोमवार को छत्रपति संभाजीनगर में विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रमेश चेन्निथला ने कहा कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी को सिर्फ एक सीट ही मिली थी। जबकि हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में पार्टी ने 13 सीटों पर जीत हासिल की है। उन्होंने कहा कि दरअसल राज्य की जनता बदलाव चाहती है, और ऐसा ही बदलाव आगामी विधानसभा चुनाव में भी देखने को मिलेगा। चेन्निथला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी युवाओं को राजनीति में मौके देने के लिए जानी जाती है और महाराष्ट्र के आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से युवा चेहरे चुनाव लड़ते हुए दिखेंगे। उन्होंने कहा कि हम राज्य के अलग-अलग जिलों में जाकर पार्टी की चुनावी तैयारी का जायजा ले रहे हैं, इसके बाद महाविकास आघाडी के साथ सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा होगी।

Created On :   12 Aug 2024 10:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story