- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मनपा का बॉम्बे हाईकोर्ट में दावा -...
मनपा का बॉम्बे हाईकोर्ट में दावा - महानगर में सभी मैनहोल हैं ढके
- हाईकोर्ट ने मनपा से तीन सप्ताह में प्रोग्रेसिव रिपोर्ट पेश करने का दिया निर्देश
- 24 जुलाई को मामले की अगली सुनवाई
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉम्बे हाईकोर्ट ने शहर के सभी मैनहोल के पूरी तरह ढके और मैनहोल से ढक्कन चोरी होेने की समस्या से निपटने के लिए मुंबई महानगरपालिका (मनपा) को तत्काल कड़े कदम उठाने का निर्देश दिया है। मनपा ने सोमवार को अदालत में दावा कि शहर के सभी मैनहोल को ढक्कन से ढक दिया गया है। मनपा अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीमें बनाई गई है, जो मानसून में मैनहोल पर निगरानी रखेंगी और ढक्कन चोरी होने पर तत्काल एक्शन लेगी।
कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति नितिन जामदार और न्यायमूर्ति आरिफ एस.डॉक्टर की खंडपीठ ने सोमवार को शहर की सड़कों पर खुले मैनहोल लेकर अधिवक्ता रूजू ठक्कर की जनहित याचिका पर सुनवाई की। खड़पीठ ने मनपा को निर्देश जारी किया कि शहर की सड़कों के सभी मैनहोल ढक्कन से ढके हों। कहीं भी मैनहोल के ढक्कन खुले होने की शिकायत मिलती है, तो उसके आस-पास बैरिकेडिंग कर तत्काल ढक्कन लगाया जाए। ढक्कन चोरी होता है, तो पुलिस में उसकी शिकायत की जाए। पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों पर कार्रवाई करे। खंडपीठ ने कहा कि मनपा को लोगों में जागरूकता अभियान के साथ हेल्पलाइन जारी करें, जिससे मैनहोल खुले होने की शिकायत लोग कर सकें और उस पर तत्काल कार्रवाई की जाए। खंडपीठ ने तीन सप्ताह में मनपा को प्रोग्रेशिव रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया।
मनपा की ओर से पैरवी कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल साखरे कहा कि शहर के सभी मैनहोल ढके हुए हैं। वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में मैनहोल की निगरानी के लिए टीमें बनाई गई है। जैसे ही मैनहोल के खुले होने की शिकायत मिलेगी, उसे बैरिकेडिंग कर तत्काल ढक्कन लगाया जाएगा। वार्ड स्तर पर इसके लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जहां तक 1 लाख मैनहोल पर सुरक्षात्मक ग्रिल से ढकने का सवाल है, तो उसके लिए टेंडर निकाला जाएगा और अगले साल मानसून से पहले तक सभी मैनहोल पर ग्रिल लगा दिया जाएगा। साखरे ने कहा कि बीएमसी के इंजीनियरों ने ढक्कन चोरी के पांच मामले दर्ज कराया है, लेकिन इस मामले में पुलिस का सहयोग नहीं मिल रहा है। पुलिस ढक्कन चोरी की शिकायत को गंभीरता से नहीं लेती है। खंडपीठ ने ढक्कन चोरों के अलावा ढक्कन खरीदने वालों पर भी कार्रवाई को कहा।
पिछले दिनों मनपा ने अदालत में कहा था कि अधिकारियों की बैठक में अगले साल मानसून के आने से पहले 15 मई 2024 तक सभी मैनहोल में सुरक्षात्मक ग्रिल लगा देने का निर्णय किया गया है। इसके साथ ही सभी वार्डों के आयुक्त इस मानसून में खुले मेनहोल की समस्या से निपटेंगे। याचिकाकर्ता और अधिवक्ता रूजू ठक्कर ने कहा कि मनपा समाचार पत्रों में विज्ञापन के जरिए हेल्पलाइन नंबर जारी करे। कहीं भी मैनहोल खुला हो, तो लोग उस हेल्पलाइन नंबर शिकायत कर सकेगें। मानसून में खुले मैनहोल में गिरने से होने वाले हादसे से बचा जा सकता है। मामले की अगली सुनवाई 24 जुलाई को रखी गई है।
29 अगस्त 2017 में वरिष्ठ उदर रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपक अमरापुरकर दक्षिण मुंबई में जलमग्न सड़क पर चलने के दौरान एक खुले मैनहोल में गिरकर डूबने से मौत
11 जुलाई 2019 को गोरेगांव में मैनहोल में गिरने से तीन साल के बच्चे की मौत
14 जुलाई 2019 को धारावी में एक बच्चे की मैनहोल में गिरकर मौत
5 अक्टूबर 2020 को घाटकोपर (प.) के असल्फा विलेज में शीतल जितेश भानुशाली (32) की मैनहोल में गिर कर गटर में बह कर मौत
10 जून 2021 को भांडुप में दो महिलाएं खुले मैनहोल में गिरी थी, लेकिन उनकी जान बच गई।
Created On :   26 Jun 2023 9:55 PM IST