रीजनल मूवीज का दबदबा: मराठी फिल्म वाल्वी को बेस्ट फीचर फिल्म का पुरस्कार, विजेताओं के नामों का ऐलान

मराठी फिल्म वाल्वी को बेस्ट फीचर फिल्म का पुरस्कार, विजेताओं के नामों का ऐलान
  • 70 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (2022) के विजेताओं के नामों का ऐलान
  • रीजनल मूवीज का दबदबा कायम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने शुक्रवार को 70 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (2022) के विजेताओं के नामों का ऐलान किया। इसमें एक बार फिर रीजनल मूवीज का दबदबा कायम रहा। क्षेत्रीय भाषाओं में परेश मोकाशी दिग्दर्शित मराठी फिल्म ‘वाल्वी’ को बेस्ट फीचर फिल्म का अवार्ड मिला है।

नॉन फिचर फिल्म की श्रेणी में ‘मर्मर्स ऑफ द जंगल’ (मराठी) को सर्वोत्कृष्ट डाक्यूमेंट्री, ‘आणखी एक मोहेंजो दडो’ को सर्वश्रेष्ठ जीवनी/ऐतिहासिक पुनर्निर्माण/संकलन फिल्म, ‘वारसा’ (लीगेसी) को सर्वश्रेष्ठ कला/संस्कृति फिल्म तथा सुमंत शिंदे को सर्वश्रेष्ठ कथावाचक का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। 70 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार एक जनवरी से 31 दिसंबर 2022 तक सेंसर बोर्ड द्वारा प्रमाणित फिल्मों को दिए गए हैं।

इस वर्ष की जूरी में शामिल फिल्मी हस्तियों में फीचर फिल्म जूरी के अध्यक्ष राहुल रवैल, गैर-फीचर फिल्म जूरी की अध्यक्ष नीला माधव पांडा और सिनेमा पर सर्वश्रेष्ठ लेखन जूरी के गंगाधर मुदलियार ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की संयुक्त सचिव वृंदा देसाई की मौजूदगी में पुरस्कारों की घोषणा की।

Created On :   16 Aug 2024 10:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story