- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- चेंबूर के छात्राओं के छात्रावास को...
चेंबूर के छात्राओं के छात्रावास को देंगे माता रमाई का नाम
- मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने की घोषणा
- 250 छात्राओं की क्षमता वाले छात्रावास का लोकार्पण
- छात्रावास को देंगे माता रमाई का नाम
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर के चेंबूर में स्थित राज्य के सामाजिक न्याय विभाग के छात्राओं के नए छात्रावास को माता रमाई का नाम दिया जाएगा। सोमवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने 250 छात्राओं की क्षमता वाले चेंबूर के इस छात्रावास का लोकार्पण किया। चेंबूर में कुल एक हजार छात्र-छात्रा क्षमता का विभागीय स्तर का छात्रावास बनाने की योजना है। जिसमें फिलहाल 250 छात्राओं की क्षमता वाले छात्रावास की इमारत का उद्धाटन हुआ है। चेंबूर के छात्रावास परिसर में आयोजित कार्यक्रम में राज्य के कौशल्य विकास व उद्यमिता मंत्री मंगल प्रभात लोढा, शिवसेना (शिंदे गुट) के सांसद राहुल शेवाले, राज्य के सामाजिक न्याय विभाग के सचिव सुमंत भांगे, राज्य के समाज कल्याण विभाग के आयुक्त डॉ. प्रशांत नारनवरे और मुंबई उपनगर के जिलाधिकारी राजेंद्र भोसले मौजूद थे। इस मौके पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पिछड़ावर्ग और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग की छात्राओं के लिए वाशिम के मंगरुलपीर में सरकारी छात्रावास का शुभारंभ किया गया। इसके साथ ही पुणे में संघ लोकसेवा आयोग के निवासी प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी शुभारंभ हुआ।
छह महीने में शुरु होगा 750 विद्यार्थी क्षमता का छात्रावास
चेंबूर में फिलहाल 250 छात्राओं की क्षमता वाला छात्रावास शुरु हुआ है। इस छात्रावास में छात्राओं को भोजन, शैक्षणिक सुविधा, इंटरनेट, कम्प्यूटर, ग्रंथालय और मनोरंजन सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। जबकि अगले छह महीने में 750 विद्यार्थी क्षमता वाला छात्रावास शुरु हो जाएगी। इससे मुंबई उपनगर में 1300 छात्रों और 350 छात्राओं के लिए छात्रवास उपलब्द हो जाएगी।
एप से मिलेगी उच्च शिक्षा की जानकारी
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने एक मोबाइल एप का उद्धाटन किया गया। इस एप के जरिए सभी महाविद्यालयों में अनुसुचित जाति, जनजाति सहित अन्य समुदायों के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए मिलने वाली सहूलियतों की जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही रोजगार, स्वयंरोजगार, उद्यमिता और व्यवसायिकता कौशल्य प्रशिक्षण के बारे में मार्गदर्शन मिल सकेगा।
Created On :   26 Jun 2023 10:19 PM IST