जनता की अदालत में जाएंगे पवार और ठाकरे - बगैर विभाग मिले मंत्रिमंडल की बैठक में शामिल हुए अजित गुट के मंत्री

जनता की अदालत में जाएंगे पवार और ठाकरे - बगैर विभाग मिले मंत्रिमंडल की बैठक में शामिल हुए अजित गुट के मंत्री
  • बगैर विभाग मिले मंत्रिमंडल की बैठक में शामिल हुए अजित गुट के मंत्री
  • शिंदे गुट में नहीं है कोई नाराजगी
  • जनता की अदालत में जाएंगे पवार और ठाकरे

डिजिटल डेस्क, मुंबई. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार और शिवसेना (उद्धव गुट) पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे अपनी-अपनी पार्टियों में बगावत के बाद जनता के बीच जाएंगे। पवार और ठाकरे को प्रदेश कांग्रेस का भी साथ मिलेगा। तीनों ही दल राज्य का दौरा कर जनता को आप बीती सुनाएंगे। उधर मंगलवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक हुई जिसमें राकांपा (अजित गुट) नेता और उपमुख्यमंत्री अजित पवार अपने साथी 8 मंत्रियों के साथ पहली बार बैठक में शामिल हुए। अजित गुट के सभी मंत्री बगैर विभाग मिले ही बैठक में शामिल हुए, क्योंकि अभी तक नए नौ मंत्रियों को विभागों का बंटवारा नहीं हुआ है। राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने मंगलवार को अजित पवार खेमे को चेतावनी देते हुए कहा कि उनका कोई भी नेता मेरी तस्वीर का इस्तेमाल न करे। उधर अजित पवार ने अपने गुट के नए दफ्तर का उदघाटन किया। इस नए दफ्तर के उदघाटन के मौके पर ही अजित गुट के सांसद सुनील तटकरे ने राकांपा प्रदेश अध्यक्ष का पदभार सौंपा गया। अजित पवार के पार्टी दफ्तर के उदघाटन के समय शरद पवार की तस्वीर लगी हुई दिखाई दी। इससे पहले अजित गुट के कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय के खुलने में हुई देरी के चलते ताला तोड़कर अंदर घुस गए। अजित ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से उनके मंत्रियों के विभागों के बंटवारे पर भी चर्चा हुई।

मंगलवार को अजित पवार जब अपने 8 मंत्रियों के साथ मंत्रिमंडल की बैठक में शामिल होने के लिए मंत्रालय पहुंचे तो सबसे पहले उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज, ज्योतिबा फुले और सावित्री बाई फुले की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। राज्य की शिंदे-फडणवीस सरकार में राकांपा (अजित गुट) के शामिल होने के बाद मंत्रिमंडल की यह पहली बैठक थी। अजित गुट के सभी मंत्रियों का मंत्रिमंडल की बैठक में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने स्वागत किया। बैठक के बाद अजित पवार से विभागों के बंटवारे को लेकर पत्रकारों ने सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि बैठक में नए मंत्रियों के विभागों को लेकर भी चर्चा हुई है। जिस पर बहुत जल्द फैसला लिया जाएगा।

पवार और ठाकरे जाएंगे जनता के बीच

राकांपा (शरद गुट) प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील ने कहा कि राकांपा अध्यक्ष शरद पवार बहुत जल्द ही राज्य का दौरा करने वाले हैं। पाटील ने कहा कि पवार अपने राज्य के दौरे की शुरुआत नाशिक से करेंगे और राज्य के दूसरे जिलों में भी जनता के बीच जाकर पार्टी में हुई दो फाड़ पर जनता से समर्थन की अपील करेंगे। उधर शिवसेना (उद्धव गुट) पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे भी राज्य का दौरा करने वाले हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा महाविकास आघाडी के तीनों दल एक साथ राज्य का दौरा कर जनता के बीच जाएंगे और भाजपा के चेहरे को बेनकाब करेंगे।

मंत्रिमंडल की बैठक में मंत्रियों से आंख बचाते दिखे फडणवीस

मंत्रिमंडल की बैठक में मौजूद रहे एक मंत्री ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा कि इस बैठक में अजित गुट के वह मंत्री भी मौजूद थे जिन पर भाजपा और फडणवीस पिछले कई महीनों से भ्रष्टाचार के आरोप लगाते आ रहे थे। इस मंत्री ने दावा किया कि देवेंद्र फडणवीस को छगन भुजबल और हसन मुश्रीफ से कई बार आंख बचाते हुए देखा गया। भुजबल और मुश्रीफ ने बैठक में एक-एक बार अपनी विधानसभा क्षेत्र का एक मुद्दा उठाया लेकिन फडणवीस को उनकी बातों को अनसुना करते हुए देखा गया।

शिंदे गुट के विधायकों में नहीं है कोई नाराजगी- शंभूराज देसाई

शिंदे गुट के विधायक और मंत्री शंभूराज देसाई ने कहा कि अजित पवार के मंत्रिमंडल में शामिल होने से राज्य सरकार को और मजबूती मिली है। देसाई ने कहा कि अजित को सरकार चलाने का अच्छा खासा अनुभव है, जिसका फायदा उन्हें मिलेगा। राकांपा खेमे के विधायकों के मंत्री बनने पर शिंदे गुट में शुरु हुई नाराजगी के सवाल पर शंभूराज देसाई ने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर पार्टी के सभी विधायकों को पूरा भरोसा है और उनके साथ जरुर न्याय होगा। उन्होंने कहा कि शिवसेना के विधायक सत्ता के लालची नहीं हैं और पार्टी के विधायकों की नाराजगी की झूठी अफवाह है।

अजित पवार गुट के कार्यकर्ता जब ताला तोड़ कार्यालय में घुस गए

मंगलवार को अजित पवार ने अपने गुट के कार्यालय का उदघाटन किया। दरअसल अ-5 (प्रतापगढ़) बगंला जो की मंत्रालय के सामने है उसे अजित गुट की विधायक अदिति तटकरे को सरकार ने आवंटित किया जिसमें पार्टी का दफ्तर खोला गया है। लेकिन उदघाटन से पहले ही एक अजीब घटना घटी। अजित गुट के नेता संजय तटकरे ने कहा कि दरअसल इस बंगले की चाबी विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे के पास थी लेकिन वह अजित गुट को चाबी देने में आनाकानी कर रहे थे। इसी बीच अजित गुट के कार्यकर्ता उग्र हो गए और वह बंगले का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। जिसका बाद में अजित पवार ने पार्टी कार्यालय के रुप में उदघाटन किया।

Created On :   5 July 2023 5:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story