Mumbai News: राज्य में दो साल में आकाशीय बिजली गिरने से हुई 417 लोगों की मौत

राज्य में दो साल में आकाशीय बिजली गिरने से हुई 417 लोगों की मौत
  • बिजली गिरने से आधे घंटे पहले ही नागरिकों को दी जा रही है जानकारी- महाजन
  • आकाशीय बिजली गिरने से हुई 417 लोगों की मौत

Mumbai News. राज्य में आकाशीय बिजली गिरने से साल 2022 और 2023 में कुल 417 लोगों की मौत हुई है। राज्य के आपदा एवं प्रबंधन मंत्री गिरीश महाजन ने बुधवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी। महाजन ने कहा कि आकाशीय बिजली गिरने से होने वाले मनुष्य बल की मौत को टालने के लिए राज्य सरकार ने आकाशीय बिजली गिरने से आधे घंटे पहले ही जानकारी लोगों को उपलब्ध कराने की सुविधा शुरू की है। उन्होंने कहा कि 40 किलोमीटर के संभावित क्षेत्र में बिजली गिरने से पूर्व ही स्थानीय लोगों को एसएमएस के जरिए जानकारी दी जा रही है। जिससे जानमाल के नुकसान में कमी देखने को मिल रही है। इसको लेकर सदस्य संतोष दानवे ने सवाल प्रस्तुत किया था।

दानवे ने विधानसभा में सवाल उठाते हुए कहा कि राज्य में हर वर्ष अप्रैल से अक्टूबर के बीच मानसून के दौरान सैकड़ों लोगों की मौत हो जाती है। इसको लेकर सरकार ने क्या कदम उठाए हैं? इस पर जवाब देते हुए मंत्री गिरीश महाजन ने कहा कि यह सच है कि साल 2022 में आकाशीय बिजली गिरने से 236 लोगों की मौत हुई है, जबकि साल 2023 में यह आंकड़ा घटकर 181 तक पहुंच गया। महाजन ने कहा कि आकाशीय बिजली गिरने से होने वाली संभावित मृत्यु को टालने के लिए सरकार ने आईआईटीएम पुणे जैसी संस्था के जरिए एक दामिनी एप की शुरुआत की है। जिसके जरिए 40 किलोमीटर के क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से पूर्व ही लोगों को एसएमएस और नोटिफिकेशन के माध्यम से आधे घंटे पहले ही जानकारी दी जा रही है। महाजन ने कहा कि लोगों में इसको लेकर जागरूकता फैलाने की जरूरत है। महाजन ने यह भी कहा कि आकाशीय बिजली गिरने पर राज्य सरकार मृतकों के परिजनों को चार लाख रुपए का मुआवजा देती है। जबकि गंभीर रूप से घायलों को ढाई लाख रुपए दिए जाते हैं। मुआवजे बढ़ाने की मांग करते हुए विजय वडेट्टीवार ने इसे 10 लाख तक करने की मांग की। इस पर विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने सुझाव देते हुए कहा कि सरकार को इस तरह के मामले में मुआवजा बढ़ाने पर विचार करना चाहिए।

Created On :   2 July 2025 9:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story