Mumbai News: बेतरतीब ढंग से तार फैलाने वाले केबल और इंटरनेट ऑपरेटर्स के खिलाफ होगी कार्रवाई

बेतरतीब ढंग से तार फैलाने वाले केबल और इंटरनेट ऑपरेटर्स के खिलाफ होगी कार्रवाई
  • विधानसभा में मामला उठने के बाद सीएम ने कहा, जब्त होंगे उनके सामान
  • केबल और इंटरनेट ऑपरेटर्स के खिलाफ होगी कार्रवाई
  • बेतरतीब ढंग से तार फैलाने वालों की खैर नहीं

Mumbai News. महानगर में एक इमारत से दूसरे इमारत और सड़कों के आर-पार फैले तारों के जाल का मामला मंगलवार को विधानसभा में उठा। इमारतों की दीवारों पर केबल और इंटरनेट के वायर लटकने को लेकर देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इस इस मामले में केबल ऑपरेटर कंपनियों पर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। फडणवीस ने कहा कि मुंबई में एक जगह से दूसरी जगह केबल वायर ले जाने के लिए मुंबई महानगरपालिका (मनपा) की इजाजत की जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि मैंने मनपा आयुक्त भूषण गगराणी को आदेश दिए हैं कि मुंबई में अगर बगैर इजाजत के कोई भी केबल ऑपरेटर एक जगह से दूसरी जगह वायर फैलाने का काम करता है तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए। भाजपा सदस्य योगेश सागर ने विधानसभा में यह मामला उठाया।

योगेश सागर ने कहा कि पिछले कई वर्षों से मुंबई को सुंदरता बनाने के लिए इस शहर को सजाया संवारा जा रहा है। लेकिन जगह-जगह लटके केबल के वायर और इंटरनेट के तारों की वजह से मुंबई की सुंदरता पर बट्टा लग रहा है। सागर ने कहा कि कुछ मामलों को छोड़कर ज्यादातर केवल ऑपरेटरों ने बगैर मनपा की इजाजत के कहीं भी बेतरतीब ढंग से तार फैलाते रहते हैं। इस मामले में कार्रवाई करने की जरूरत है। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मुंबई की यह काफी बड़ी समस्या है, जिस पर सख्त कार्रवाई की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मैंने मनपा आयुक्त को आदेश दिया है कि अगर किसी भी केबल ऑपरेटर या फिर इंटरनेट मुहैया करने वाले ऑपरेटर ने बगैर इजाजत तार फैलाया है तो ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। ऐसे केबल ऑपरेटर के सामान जब्त करने का आदेश दिया गया है।

Created On :   18 March 2025 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story