- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- आदित्य ठाकरे ने कहा - मुझे बदनाम...
Mumbai News: आदित्य ठाकरे ने कहा - मुझे बदनाम करने की कोशिश, मैं कुछ नहीं बोलूंगा

- अभी क्लीन चिट नहीं दी गई- योगेश कदम
- अभी कई बातें सामने आएंगी
Mumbai News. शिवसेना (उद्धव) विधायक आदित्य ठाकरे ने कहा कि दिशा सालियन हत्याकांड में हमेशा मुझे बदनाम करने की कोशिश की जाती रही है। लेकिन मैंने इस संबंध में कभी कुछ नहीं कहा है और अब भी नही बोलूंगा। यह विरोधियों की चाल है। हालांकि इस मुद्दे पर गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने कहा कि आदित्य को क्लीन चिट नहीं दी गई है और अभी क्लोजर रिपोर्ट भी फाईल नहीं हुई है। जबकि भाजपा मंत्री नितेश राणे ने कहा कि इस मामले में फैसला लंबित है, बहुत कुछ सामने आना बाकी है।
आदित्य ने भायंदर में मनसे कार्यकर्ताओं द्वारा दुकानदार की पिटाई की घटना पर बोलते हुए कहा कि इस संबंध में उन्होंने राजन विचारे से बात की है और यह मराठी भाषी विवाद नहीं बल्कि स्थानीय स्तर का विवाद है।
अभी कई बातें सामने आएंगी
आदित्य ठाकरे के संबंध में कोर्ट में पेश किए गए हलफनामे पर बोलते हुए नितेश राणे ने कहा कि आदित्य को अभी क्लीन चिट नहीं दी गई है। यह केवल एक रिपोर्ट है जो 17 जून को दी गई थी और अब सामने आई है। दिशा के पिता ने खुद हलफनामा दायर कर आरोपियों के नाम बताए हैं, इसलिए इस मामले में कई बातें अभी सामने आएंगी।
क्यों उठा क्लीन चिट का मुद्दा
दिशा सालियन की मौत के मामले में गठित एसआईटी ने अदालत में हलफनामा पेश किया था कि उसे आदित्य ठाकरे से संबंधित कोई प्रमाण नहीं मिला है। इसके चलते यह कहा जा रहा है कि इस मामले में आदित्य को क्लीन चिट दे दी गई है।
Created On :   3 July 2025 10:05 PM IST