Mumbai News: महाराष्ट्र में विकास कार्यों में अड़ंगा डालने वालों को बख्शा नहीं जाएगा - अजित पवार

महाराष्ट्र में विकास कार्यों में अड़ंगा डालने वालों को बख्शा नहीं जाएगा - अजित पवार
  • ठेकेदार ने परेशान करने और कागजी कार्रवाई में देरी का आरोप लगाया
  • विकास में रोड़े अटका रहे हैं कुछ अधिकारी

Mumbai News सोमदत्त शर्मा। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री अजित पवार ने राज्य भर में अटके विकास कार्यों को तेजी से शुरू करने के आदेश दिए हैं। वित्त विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक अजित पवार ने राज्य में चल रहे विकास कार्यों में अड़ंगा डालने वालों को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर किसी भी अधिकारी ने जानबूझकर विकास कार्यों को रोकने की कोशिश की तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा। इसके साथ ही अधिकारियों को संबंधित विकास कार्यों के ठेकेदारों के बिलों का भुगतान बगैर देरी के करने के आदेश दिए हैं। राज्य वित्त विभाग के एक अधिकारी ने 'दैनिक भास्कर' से बातचीत में कहा कि पिछले सप्ताह वित्त मंत्री अजित पवार ने कई विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मंत्रालय में बैठक की थी। इस बैठक में अजित ने कहा था कि उन्हें वित्त विभाग समेत कई विभागों की शिकायतें मिली हैं कि अधिकारी जानबूझकर विकास कार्यों में रोड़ा अटका रहे हैं। जिसके चलते कई कार्य पिछले कुछ समय से अटके हुए हैं। इस अधिकारी ने यह भी बताया कि अजित ने बैठक में स्पष्ट तौर पर चेतावनी देते हुए कहा है कि जल्द ही राज्य सरकार के सभी विभागों को ऑनलाइन प्रक्रिया से जोड़ा जा रहा है। अगर जानबूझकर किसी भी अधिकारी ने विकास कार्यों को रोकने की कोशिश की या फिर अड़ंगा डाला तो फिर ऐसे अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अजित को क्यों देना पड़ा ये आदेश

सूत्रों के अनुसार पुणे के एक ठेकेदार ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों पर जानबूझकर परेशान करने और कागजी कार्रवाई में देरी करने का आरोप लगाया था। इस ठेकेदार ने सीधे अजित से शिकायत कर इस मामले में संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद उपमुख्यमंत्री अजित ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए अपने विभाग और दूसरे कई विभागों के बड़े अधिकारियों के साथ बैठक की और इसको लेकर दिशा निर्देश जारी किए।

जब अजित ने अधिकारियों से कहा था रोबोट ले लेगा आपकी जगह

तीन दिन पहले ही अजित ने महाराष्ट्र टेक लर्निंग वीक के उद्घाटन के मौके पर मंत्रालय के कर्मचारियों से बातचीत में कहा था कि अगर हम जनता को तेज, पारदर्शी और बेहतर सेवाएं प्रदान करने में असफल रहे और हमने समय रहते अपने आप को नहीं बदला तो रोबोट हमारी जगह ले लेगा। अजित ने कहा था कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) जैसी तकनीक के जमाने में हमें अपने आप में बदलाव लाना जरूरी है।

Created On :   7 May 2025 9:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story