Mumbai News: अगले 10 दिन में मुंबई एयरपोर्ट पर काम कर रहे तुर्की के सभी कर्मचारियों को हटाया जाए- मुरजी पटेल

अगले 10 दिन में मुंबई एयरपोर्ट पर काम कर रहे तुर्की के सभी कर्मचारियों को हटाया जाए- मुरजी पटेल
  • शिंदे गुट के विधायक ने एयरपोर्ट के सीईओ से की मांग
  • तुर्की के सभी कर्मचारियों को हटाया जाए

Mumbai News. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में पैदा हुए तनाव के बीच तुर्की ने पाकिस्तान का समर्थन किया तो अब इसको लेकर शिवसेना (शिंदे) आक्रामक हो गई है। शिंदे गुट के विधायक मुरजी पटेल ने सोमवार को मुंबई एयरपोर्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) को ज्ञापन देकर एयरपोर्ट पर तैनात तुर्की के कर्मचारियों को तत्काल हटाने की मांग की है। मुरजी ने कहा है कि जब तुर्की में भूकंप आया था तो भारत ने दिन रात एक कर भूकंप पीड़ितों की मदद की थी। लेकिन तनाव के समय में तुर्की ने पाकिस्तान को जो मदद की है, उससे पूरा देश आहत है। उन्होंने कहा कि हमने मुंबई एयरपोर्ट के सीईओ से अगले 10 दिन में एयरपोर्ट पर काम कर रहे तुर्की के सभी कर्मचारियों को हटाने की मांग की है।

पटेल ने 'दैनिक भास्कर' को बताया कि तुर्की की एक कंपनी मुंबई एयरपोर्ट के संचालन का लगभग 70 फीसदी से ज्यादा काम संभालती है। उन्होंने कहा कि तुर्की के लोग पैसा हमारे देश में कमाते हैं और युद्ध के समय में हमारे दुश्मन पाकिस्तान का साथ निभा रहे हैं। मैंने एयरपोर्ट के सीईओ को चेतावनी दी है कि अगर अगले 10 दिनों में तुर्की के साथ किए गए एग्रीमेंट को रद्द नहीं किया तो फिर इसके खिलाफ हम आंदोलन करेंगे। मुरजी ने कहा कि एयरपोर्ट के सीईओ ने हमें आश्वासन दिया है कि अगले 10 दिनों में वह तुर्की की कंपनी के साथ एग्रीमेंट को रद्द कर देंगे। उन्होंने कहा कि मुंबई में जितनी भी जगह पर तुर्की की कंपनियों का कामकाज चल रहा है, उसकी जानकारी वह उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को देंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भी हम जल्द ही पत्र लिखकर महाराष्ट्र में तुर्की की कंपनियों पर पाबंदी लगाने और उन्हें महाराष्ट्र से भगाने की मांग करेंगे।

Created On :   12 May 2025 9:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story