मुंबई - गोवा राजमार्ग पर बस में लगी आग, 44 यात्री बचे

मुंबई - गोवा राजमार्ग पर बस में लगी आग, 44 यात्री बचे
  • एक निजी लग्जरी बस में आग लग गई
  • गनीमत रही कि बस में सवार 44 यात्री बाल-बाल बच गए

Mumbai News. रायगड जिले में मुंबई-गोवा राजमार्ग पर एक निजी लग्जरी बस में आग लग गई। इसमे गनीमत रही कि बस में सवार 44 यात्री बाल-बाल बच गए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना पोलादपुर इलाके में काशेडी सुरंग के पास शनिवार देर रात लगभग दो बजे हुई। उन्होंने बताया कि एक टायर फटने के बाद बस चालक को गड़बड़ी का आभास हुआ और उसने यात्रियों को तत्काल बस से उतरने को कहा। यह बस 44 यात्रियों को लेकर मुंबई से सिंधुदुर्ग जिले के मालवण जा रही थी।

अधिकारी ने बताया कि बस का एक टायर फटने आग लग गई थी। इसके बाद चालक ने आपातकालीन ब्रेक लगाया। उन्होंने बताया कि जब तक यात्री बस से उतरते, आग बस के अन्य हिस्सों में फैल गई थी। सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। आग पर काबू पाने के दरमियान ही बस के डीजल टैंक में विस्फोट हो गया, लेकिन तब तक सभी यात्री सुरक्षित स्थान पर पहुंच चुके थे। पुलिस ने बताया कि इस घटना के संबंध में पोलादपुर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

Created On :   24 Aug 2025 9:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story