Mumbai News: अमिताभ बच्चन को डॉन बनाने वाले निर्देशक चंद्र बरोट का निधन

अमिताभ बच्चन को डॉन बनाने वाले निर्देशक चंद्र बरोट का निधन
  • फिल्म डॉन के निर्देशक चंद्र बरोट का 86 वर्ष की आयु में निधन
  • अमिताभ बच्चन को डॉन बनाया

Mumbai News. फिल्म डॉन के निर्देशक चंद्र बरोट का 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया। बरोट के परिवार के अनुसार वह पिछले 11 वर्षों से ‘इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस’ (फेफड़े से जुड़ी बीमारी) से जूझ रहे थे और बांद्रा के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। रविवार सुबह साढ़े छह बजे के करीब अस्पताल में उन्हें दिल का दौरा पड़ा, जिससे उनका निधन हो गया।

बरोट की जर्नी

चंद्र बरोट की जर्नी के बारे में बात करें तो उन्होंने फिल्ममेकर मनोज कुमार के अंदर रहकर काम किया. उन्होंने कई चर्चित प्रोजेक्टर जैसे पूरब और पश्चिम में असिस्ट किया. जब उन्होंने डॉन में काम किया, तो इसके साथ उन्होंने डायरेक्शन की शुरुआत तो की साथ ही अपने करीबी दोस्त और सिनेमैटोग्राफर-निर्माता नरीमन ईरानी की मदद करने की एक कोशिश की थी.

बरोट की फिल्में

फिल्म डॉन में अमिताभ बच्चन लीड रोल में थे. ये फिल्म कल्ट क्लासिक फिल्म है और इससे चंद्र बरोट का नाम भी दिग्गज डायरेक्टर्स की लिस्ट में शुमार हो गया था. बता दें कि चंद्र बरोट ने डॉन से डायरेक्टोरियल डेब्यू किया था. डॉन के बाद उन्होंने बंगाली फिल्म Aashrita, प्यार भरा दिल बनाई. इसके अलावा उनकी Boss and Neil Ko Pakadna जैसी फिल्में अधूरी रह गई और कभी रिलीज नहीं हुईं.

Created On :   20 July 2025 10:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story