- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मीठी नदी सफाई घोटाला मामले में...
Mumbai News: मीठी नदी सफाई घोटाला मामले में आरोपी के खर्चे पर बीएमसी इंजीनियर ने किया था विदेश भ्रमण

- पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्लू) की जांच में और खुलासे हुए
- मीठी नदी सफाई परियोजना में हुए 65 करोड़ रुपए के घोटाले के मामले में खुलासे
Mumbai News. दिवाकर सिंह। मीठी नदी सफाई परियोजना में हुए 65 करोड़ रुपए के घोटाले के मामले में मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्लू) की जांच में और खुलासे हुए हैं। जांच रिपोर्ट के अनुसार आरोपी बीएमसी डिप्टी चीफ इंजीनियर प्रशांत रामूगडे मीठी नदी की सफाई का टेंडर जारी होने से पहले गिरफ्तार आरोपी केतन कदम के खर्चे पर दुबई, सिंगापुर और दिल्ली भ्रमण पर गया था। रामूगडे और उसके परिवार के मुंबई से दुबई, सिंगापुर और दिल्ली ट्रिप का फ्लाइट खर्च और होटलों में ठहरने की व्यवस्था कदम ने ही की थी। ईओडब्ल्यू के अनुसार 25 सितंबर 2020 को आरोपी रामूगडे, बीएमसी के दूसरे इंजीनियर गणेश बेंद्रे और तायशेटे की मीठी नदी की आधिकारिक साइट विजिट के लिए कदम ने अपने कार्ड से 12,888 रुपए दिए थे।
ईओडब्ल्यू की जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी रामूगडे अपनी करीबी महिला के जरिये घोटाले में अपनी हिस्सेदारी की रकम स्वीकार कर रहा था। यह महिला ग्रुपो सोलूशन्स कंपनी में पार्टनर है। ईओडब्ल्यू की जांच के दौरान ग्रुपो सॉल्यूशंस कंपनी की जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार आरोपी भूपेंद्र पुरोहित की पत्नी किरण पुरोहित भी पार्टनर है। ग्रुपो सॉल्यूशंस कंपनी सिल्ट पुशर मशीन और मल्टीपर्पज एंफीबियस पोंटून मशीन के रखरखाव का काम देख रही है, लेकिन मशीनरी के रखरखाव और संचालन का ठेका मैटप्रॉप स्पेशलिटीज प्राइवेट लिमिटेड के पास है। एजेंसी को संदेह है कि मशीन के नाम पर कमीशन के पैसे का अवैध रूप से लेनदेन किया जा रहा था। ग्रुपो सॉल्यूशंस कंपनी के बैंक खातों की जांच में सामने आया है कि मीठी नदी से संबंधित ठेकेदारों द्वारा बड़ी मात्रा में धन का लेनदेन किया गया है। आरोपी केतन कदम की कंपनी वोडर से कुछ रकम प्रोग्रेसिव इंजीनियरिंग कंपनी के खाते में जमा की गई थी, जो आरोपी प्रशांत रामूगडे के पिता और पत्नी के नाम पर है।
इस मामले में मुश्किलें बढ़ती देख बीएमसी आरोपी प्रशांत रामूगडे ने मंगलवार को मुंबई सत्र न्यायालय में अग्रिम जमानत अर्जी दायर की है। रामूगडे की अर्जी पर आज कोर्ट में सुनवाई होनी है। वहीं दूसरी तरफ किला कोर्ट ने इस मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों केतन कदम और जय जोशी की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
Created On :   13 May 2025 8:35 PM IST