Mumbai News: प्रदेश के 200 से ज्यादा नवनिर्मित स्वास्थ्य केंद्र अब भी बंद, सरकार से फंड का इंतजार

प्रदेश के 200 से ज्यादा नवनिर्मित स्वास्थ्य केंद्र अब भी बंद, सरकार से फंड का इंतजार
  • इमारतें तैयार लेकिन संसधानों के लिए सरकार से फंड का इंतजार
  • प्रदेश के 200 से ज्यादा नवनिर्मित स्वास्थ्य केंद्र अब भी बंद
  • सरकार ने प्रक्रिया में किया बदलाव

Mumbai News. एजेंसी। प्रदेश के 200 से ज्यादा नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) और उप-केंद्र बंद पड़े हैं। राज्य के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन केंद्रों में उपचार सेवा शुरू करने के लिए संसाधन और कर्मचारियों की भर्ती के लिए अब तक धन आवंटित (फंड) नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की स्वास्थ्य व्यवस्था में पीएचसी और उप-केंद्रों की अहम भूमिका होती है। ये केंद्र गांवों में बीमारी फैलने और आपात स्थितियों में सबसे पहले इलाज मुहैया कराते हैं। लेकिन इसके बावजूद इन्हें शुरू करने में देरी हो रही है।अधिकारी के अनुसार, राज्य सरकार ने 2021 से 2025 के बीच 400 से ज्यादा पीएचसी और उप-केंद्रों के निर्माण को स्वीकृति दी थी। जिनमें से 210 केंद्रों का निर्माण पूरा हो चुका है लेकिन इनमें से कई केंद्रों में अब सेवाएं शुरू नहीं हो पाई हैं। उन्होंने बताया कि इन केंद्रों को शुरू करने के लिए आवश्यक फर्नीचर, बिजली और मानव संसाधन के लिए सरकार की ओर से धन आवंटित नहीं किया गया है।

सेवा शुरू करने फंड का इंतजार

विभाग के आंकड़ों के अनुसार, पिछले चार वर्षों में 98 पीएचसी स्वीकृत किए गए थे। जिसमें से 64 में सेवाएं शुरू हो गई हैं जबकि 34 केंद्र अब भी बंद पड़े हैं। अधिकारी ने बताया कि उप-केंद्रों की स्थिति भी इससे अलग नहीं है। स्वीकृत 308 उप-केंद्रों में से केवल 129 ही शुरू हो सके हैं और बाकी 179 भवनों का उपयोग नहीं हो रहा है। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने कई बार सरकार से फर्नीचर, बिजली, दवाइयों और कर्मचारियों की मांग की लेकिन फंड आवंटन प्रक्रिया में देरी हो रही है।

सरकार ने प्रक्रिया में किया बदलाव

राज्य के सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश आबिटकर ने कहा कि विभाग ने अपनी प्रक्रिया में बदलाव किया है। मंत्री ने कहा कि पहले फर्नीचर की खरीद और कर्मचारियों की नियुक्ति का कार्य तब शुरू होता था जब भवन निर्माण 75 प्रतिशत पूरा हो चुका होता था। लेकिन अब यह कार्य 50 प्रतिशत भवन निर्माण के बाद ही शुरू किया जाएगा।

Created On :   18 May 2025 8:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story