- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- टेक वारी में प्रशिक्षण देने वाले...
Mumbai News: टेक वारी में प्रशिक्षण देने वाले अफसरों को राज्य अतिथि का दर्जा, 5 से 9 मई के बीच आयोजन

- सरकार कर्मी सीखेंगे आधुनिक तकनीकी के गुर
- मंत्रालय में 5 से 9 मई के बीच होगा आयोजन
Mumbai News. राज्य सरकार की ओर से सरकारी कर्मियों को आधुनिक तकनीकी के बारे में विशेष प्रशिक्षण देने के लिए महाराष्ट्र टेक लर्निंग वीक (टेक वारी) का आयोजन होगा। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 5 से 9 मई के बीच मंत्रालय में होगा। इस कार्यक्रम में प्रशिक्षण के लिए आने वाले केंद्र सरकार के चार अफसरों को राज्य अतिथि का दर्जा दिया गया है। शुक्रवार को राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से इस संबंध में परिपत्र जारी किया गया है। इसके मुताबिक सरकार ने केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव एस कृष्णन, नई दिल्ली के क्षमता निर्माण आयोग के अध्यक्ष आदिल जैनुलभाई, केंद्र सरकार के नीति आयोग की विशिष्ठ फेलो देबजानी घोष, एआई इंडिया मिशन के सीईओ तथा केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव अभिषेक सिंह को राज्य अतिथि का दर्जा दिया है। ये चार अतिथि कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई), ब्लॉकचेन, इंटरनेट ऑफ थिंग्ज और साइबर सुरक्षा विषय पर प्रशिक्षण देंगे। व्यक्तिगत व प्रशासनिक कार्यक्षमता विकसित करने के लिए आधुनिक तकनीकी पर कार्यशाला आयोजित होगी। तनाव प्रबंधन, निरोगी जीवन पद्धति और ध्यान-धारणा आदि विषय पर विचार मंथन होगा।
Created On :   2 May 2025 9:14 PM IST