Mumbai News: राऊत बोले - मराठी भाषा के लिए हिंसा भी करेंगे- जो करना करो, राज बीएमसी चुनाव के लिए देंगे चुनावी मंत्र

राऊत बोले - मराठी भाषा के लिए हिंसा भी करेंगे- जो करना करो, राज बीएमसी चुनाव के लिए देंगे चुनावी मंत्र
  • फडणवीस के कार्रवाई वाले बयान पर राऊत ने दिया जवाब
  • राज ठाकरे बीएमसी चुनाव के लिए पदाधिकारियों को देंगे चुनावी मंत्र

Mumbai News. शिवसेना (उद्धव) सांसद एवं प्रवक्ता संजय राऊत ने मराठी भाषा, महाराष्ट्र की अस्मिता और राज्य सरकार की कार्यशैली को लेकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर सीधा हमला बोला है। राऊत ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत कहा कि मराठी भाषा पर अगर हमला होगा, तो हम हिंसा करने से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री फडणवीस के उस बयान पर चेतावनी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हम पर कार्रवाई की बात कर रहे हैं लेकिन हम मराठी भाषा के नाम पर हिंसा भी करेंगे। उन्हें जो करना है करें। राऊत ने कहा कि मुख्यमंत्री फडणवीस ने हाल ही में कहा कि अगर मराठी भाषा के नाम पर हिंसा होती है तो हिंसा करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस पर राऊत ने कहा कि फडणवीस दरअसल उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के एक साथ आने के सदमे से अभी उबर नहीं पाए हैं। यही कारण है कि वह मराठी के लिए बलिदान देने वाले लोगों पर कार्रवाई की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम मराठी भाषा को लेकर हिंसा करेंगे, जिसे जो करना है वह करे। महाराष्ट्र चांद से लेकर समुद्र तक मराठी लोगों का है। इसके लिए हमारे 106 शहीदों ने महाराष्ट्र के लिए बलिदान दिया है, आपने नहीं। राऊत ने कहा कि हम गुजरात जाकर मराठी बोलने या पढ़ाने के लिए नहीं कह रहे हैं। पहले हिंदी को गुजरात में थोपने की कोशिश करें, उसके बाद महाराष्ट्र पर थोपें। क्या मुख्यमंत्री फडणवीस मोरारजी देसाई बनने वाले हैं, जो हम पर मराठी के मुद्दे को लेकर गोली चलाएंगे? दरअसल मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को कहा था कि अगर राज्य में मराठी और हिंदी भाषा को लेकर कोई हिंसा की जाती है तो इसको लेकर संबंधित लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। फडणवीस ने कहा था कि महाराष्ट्र में अगर मराठी के अलावा एक और भाषा सीखी जा सकती है तो उसमें क्या बुराई है। इसको लेकर किसी को राजनीति करने की जरुरत नहीं है।

राज ठाकरे बीएमसी चुनाव के लिए पदाधिकारियों को देंगे चुनावी मंत्र

उधर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) अध्यक्ष राज ठाकरे ने महाराष्ट्र समेत मुंबई में होने वाले मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनाव के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। राज एक ओर जहां अपने चचेरे भाई एवं शिवसेना (उद्धव) पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ नजदीकियां बढ़ा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अपनी पार्टी की तैयारियों को लेकर भी जुटे हुए हैं। मुंबई के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए तैयार करने के लिए सोमवार को रंगशारदा सभागृह में एक सभा का आयोजन किया है, जिसमें राज पार्टी के कार्यकर्ताओं को बीएमसी चुनाव के लिए दिशा निर्देश देंगे। खबर है कि राज पिछले काफी समय से मराठी के मुद्दे को लेकर सरकार पर हमलावर हैं। ऐसे में सोमवार को होने वाली सभा में वह कार्यकर्ताओं को मराठी के मुद्दे को और आक्रामकता के साथ उठाने को लेकर निर्देश दे सकते हैं।

Created On :   3 Aug 2025 9:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story